ETV Bharat / state

BJYM ने फूंका चीनी सरकार का पुतला, भारतीय सेना जिंदाबाद के लगाये नारे

गलवान घाटी में चीनी सेना की ओर से की कायराना हरकत के बाद देश भर में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं. बीजेपी युवा मोर्चा बिलासपुर ने सोमवार को चंपा पार्क के पास चीन सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही चीन की सरकार का पुतला भी फूंका.

बीजेपी युवा मोर्चा बिलासपुर, BJP Yuva Morcha Bilaspur
BJYM बिलासपुर ने चीन के विरोध में फूंका पुतला
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 4:42 PM IST

बिलासपुर: बीजेपी युवा मोर्चा बिलासपुर ने सोमवार को चंपा पार्क के पास चीन सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने चीन सरकार का पुतला भी फूंका और साथ ही युवा मोर्चा ने चीन सरकार मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से चीन की ओर से भारतीय सेना के जवानों के साथ की गई कायरना हरकत का करारा जवाब देने की मांग की है.

आज के और 1962 के भारत में बहुत अंतर

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि अब 1962 के भारत व 2020 के भारत में बहुत अंतर है. भारत और चीन के बीच तनाव के माहौल में देश के सैनिक माकूल जबाव दे रहे हैं, लेकिन देश का हर नागरिक भी चीन को मात देने में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकता है. जिसके लिए सभी लोगों को चीनी सामान का बहिष्कार करना होगा.

वीडियो.

पवन ठाकुर ने कहा कि पूरे विश्व को कोरोना महामारी देने वाले चीन की चौतरफा निंदा हो रही है. बावजूद इसके दोगली राजनीति में माहिर चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गलवान में चीन ने अपनी नीचता का परिचय दिया है. बावजूद इसके भारत के शेरों ने निहत्थे डटकर मुकाबला किया.

चीन से आयात व निर्यात पर लगे प्रतिबंध

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि भारतीय सैनिकों की शहादत पर पूरे देश को गर्व है. सरकार इस मसले पर सख्त रुख अपनाए और चीन से आयात व निर्यात दोनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए. बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि जब भी देश की सीमाओं पर संकट आया है, तब हिमाचली वीरों ने अपनी शहादत देकर प्रदेश के फौलादी हौसलों से देश को रूबरू करवाया है.

पवन ठाकुर ने कहा कि भारत चीन सीमा पर शुरू हुए संघर्ष में भोरंज के 21 वर्षीय जांबाज सैनिक अंकुश ठाकुर ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए देश के लिए शहादत देकर फिर हिमाचली वीरता को साबित किया है.

हर नागरिक को करना चाहिए चीन के उत्पादों का बहिष्कार

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि भारतीय सैनिकों की शहादत का सम्मान करते हुए देश के हर नागरिक को चीन में बनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए. इससे चीन की आर्थिक दृष्टि से कमर टूटेगी और साथ ही भारत में प्रयोग होने वाले इस चीन उत्पाद का बहिष्कार चीन को मात देने के लिए काफी है.

पढ़ें: 25 जून को मिलेंगे दवाड़ा से रैंसनाला तक बन रही सुरंग के दोनों छोर

बिलासपुर: बीजेपी युवा मोर्चा बिलासपुर ने सोमवार को चंपा पार्क के पास चीन सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने चीन सरकार का पुतला भी फूंका और साथ ही युवा मोर्चा ने चीन सरकार मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से चीन की ओर से भारतीय सेना के जवानों के साथ की गई कायरना हरकत का करारा जवाब देने की मांग की है.

आज के और 1962 के भारत में बहुत अंतर

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि अब 1962 के भारत व 2020 के भारत में बहुत अंतर है. भारत और चीन के बीच तनाव के माहौल में देश के सैनिक माकूल जबाव दे रहे हैं, लेकिन देश का हर नागरिक भी चीन को मात देने में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकता है. जिसके लिए सभी लोगों को चीनी सामान का बहिष्कार करना होगा.

वीडियो.

पवन ठाकुर ने कहा कि पूरे विश्व को कोरोना महामारी देने वाले चीन की चौतरफा निंदा हो रही है. बावजूद इसके दोगली राजनीति में माहिर चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गलवान में चीन ने अपनी नीचता का परिचय दिया है. बावजूद इसके भारत के शेरों ने निहत्थे डटकर मुकाबला किया.

चीन से आयात व निर्यात पर लगे प्रतिबंध

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि भारतीय सैनिकों की शहादत पर पूरे देश को गर्व है. सरकार इस मसले पर सख्त रुख अपनाए और चीन से आयात व निर्यात दोनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए. बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि जब भी देश की सीमाओं पर संकट आया है, तब हिमाचली वीरों ने अपनी शहादत देकर प्रदेश के फौलादी हौसलों से देश को रूबरू करवाया है.

पवन ठाकुर ने कहा कि भारत चीन सीमा पर शुरू हुए संघर्ष में भोरंज के 21 वर्षीय जांबाज सैनिक अंकुश ठाकुर ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए देश के लिए शहादत देकर फिर हिमाचली वीरता को साबित किया है.

हर नागरिक को करना चाहिए चीन के उत्पादों का बहिष्कार

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि भारतीय सैनिकों की शहादत का सम्मान करते हुए देश के हर नागरिक को चीन में बनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए. इससे चीन की आर्थिक दृष्टि से कमर टूटेगी और साथ ही भारत में प्रयोग होने वाले इस चीन उत्पाद का बहिष्कार चीन को मात देने के लिए काफी है.

पढ़ें: 25 जून को मिलेंगे दवाड़ा से रैंसनाला तक बन रही सुरंग के दोनों छोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.