बिलासपुरः सीएम जयराम ठाकुर के बिलासपुर दौरे से एक दिन बाद भाजपा को बड़ा झटका लगा है. नयना देवी विधानसभा क्षेत्र में पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा है.
मंगलवार को ग्राम पंचायत री के तहत आने वाले गांव छाम्ब भुजान में आयोजित सतगुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर रखे गए कार्यक्रम में विधायक राम लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने राम लाल ठाकुर का हार पहनाकर स्वागत किया.
कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला सचिव सहित अन्य कई पदों पर रह चुके महेंद्र बंसल व उनके अन्य साथियों ने भाजपा से विदाई लेकर कांग्रेस का हाथ थामने की घोषणा की है.