ETV Bharat / state

नगर परिषद बिलासपुर में कांग्रेस को झटका, 11 में से 7 सीटों पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत

बिलासपुर नगर परिषद में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है. 11 वार्ड में से इस बार चार सीटें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की झोली में गई है, जबकि सात सीटें भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के खाते में गई है.

Municipal Council Bilaspur election result
नगर परिषद बिलासपुर चुनाव में बीजेपी ने 7 और कांग्रेस 4 पर लहराया जीत का परचम
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:07 PM IST

बिलासपुरः नगर परिषद बिलासपुर के 11 वार्ड में से 7 बीजेपी समर्थित और 4 कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है. बिलासपुर नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने परचम लहराकर नगर की सत्ता में अपना झंडा गाड़ दिया है. 11 वार्ड में से इस बार चार सीटें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की झोली में गई है, जबकि सात सीटें भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के खाते में गई है.

इन्होंने लहराया जीत का परचम

वार्ड नंबर 1 से नरेश देवी विजयी घोषित हुई हैं, जबकि वार्ड नंबर 2 से संतोष जोशी, वार्ड नंबर 3 से कमलेंद्र कश्यप, वार्ड नंबर 4 नीतू मिश्रा, वार्ड नंबर 5 से वीना पंडित, वार्ड नंबर 6 से अजय कुमार, वार्ड नंबर 7 से कमल गौतम, वार्ड नंबर 8 से सोनिया, वार्ड नंबर 9 से ज्योति, वार्ड 10 से मनोज पिल्लई और वार्ड नंबर 11 से नवीन ठाकुर विजयी रहे.

वीडियो

नगर परिषद घुमारवीं के सभी 7 वार्ड के परिणाम घोषित

रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 1 बड्डू से उर्मिला देवी, वार्ड नंबर 2 इंदिरा से कपिल, वार्ड नंबर 3 अंबेदकर से निशा चोपड़ा, वार्ड नंबर 4 कल्याणा से रीता सहगल, वार्ड नंबर 5 बजोहा से अश्वनी कुमार, वार्ड नंबर 6 से टिक्करी से श्याम लाल और वार्ड नंबर 7 दकड़ी से राकेश कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है.

नगर पंचायत तलाई

नगर पंचायत तलाई के सभी 7 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं. यह जानकारी नगर पंचायत तलाई के निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम झंडूता विकास शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 1 घटी वाली सथ से सुनीता देवी, वार्ड नंबर 2 ऊपर वाली सथ से विजय कुमार, वार्ड नंबर 3 निचली सथ से नंद लाल, वार्ड नंबर 4 तलाई बाजार से वंदना कुमारी, वार्ड नंबर 5 बडयाह से पृथ्वी चंद, वार्ड नंबर 6 से गुरनाझाड़ी से राज कुमार और वार्ड नंबर 7 सेऊ से अंजु शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया है.

बिलासपुरः नगर परिषद बिलासपुर के 11 वार्ड में से 7 बीजेपी समर्थित और 4 कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है. बिलासपुर नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने परचम लहराकर नगर की सत्ता में अपना झंडा गाड़ दिया है. 11 वार्ड में से इस बार चार सीटें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की झोली में गई है, जबकि सात सीटें भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के खाते में गई है.

इन्होंने लहराया जीत का परचम

वार्ड नंबर 1 से नरेश देवी विजयी घोषित हुई हैं, जबकि वार्ड नंबर 2 से संतोष जोशी, वार्ड नंबर 3 से कमलेंद्र कश्यप, वार्ड नंबर 4 नीतू मिश्रा, वार्ड नंबर 5 से वीना पंडित, वार्ड नंबर 6 से अजय कुमार, वार्ड नंबर 7 से कमल गौतम, वार्ड नंबर 8 से सोनिया, वार्ड नंबर 9 से ज्योति, वार्ड 10 से मनोज पिल्लई और वार्ड नंबर 11 से नवीन ठाकुर विजयी रहे.

वीडियो

नगर परिषद घुमारवीं के सभी 7 वार्ड के परिणाम घोषित

रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 1 बड्डू से उर्मिला देवी, वार्ड नंबर 2 इंदिरा से कपिल, वार्ड नंबर 3 अंबेदकर से निशा चोपड़ा, वार्ड नंबर 4 कल्याणा से रीता सहगल, वार्ड नंबर 5 बजोहा से अश्वनी कुमार, वार्ड नंबर 6 से टिक्करी से श्याम लाल और वार्ड नंबर 7 दकड़ी से राकेश कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है.

नगर पंचायत तलाई

नगर पंचायत तलाई के सभी 7 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं. यह जानकारी नगर पंचायत तलाई के निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम झंडूता विकास शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 1 घटी वाली सथ से सुनीता देवी, वार्ड नंबर 2 ऊपर वाली सथ से विजय कुमार, वार्ड नंबर 3 निचली सथ से नंद लाल, वार्ड नंबर 4 तलाई बाजार से वंदना कुमारी, वार्ड नंबर 5 बडयाह से पृथ्वी चंद, वार्ड नंबर 6 से गुरनाझाड़ी से राज कुमार और वार्ड नंबर 7 सेऊ से अंजु शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.