ETV Bharat / state

यूरोप के बाद अब बिलासपुर की सड़कों और फोरलेन का उदाहरण दे रहा भारत: राजीव बिंदल - राजीव बिंदल

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने आज बिलासपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके आने वाले चुनावों के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजीव बिंदल ने कहा कि आज भारत में बेहतर सड़कों के लिए यूरोप की नहीं बिलासपुर की सड़कों और फोरलेन का उदाहरण दे रहे हैं.

Rajeev Bindal Statement on roads and Fourlane in Bilaspur.
बिलासपुर में राजीव बिंदल की अध्यक्षता में BJP कार्यकर्ताओं की बैठक.
author img

By

Published : May 23, 2023, 5:02 PM IST

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल.

बिलासपुर: जिला मुख्यालय बिलासपुर के किसान भवन में आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कार्यकर्ताओं व नेताओं की चुनावी नब्ज टटोली. लगभग साढ़े तीन घंटे चली बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को 2024 के चुनावों की जीत का बीज मंत्र दिया. एक तरफ जहां राजीव बिंदल ने बैठक कर यहां पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को कई विशेष दिशा निर्देश दिए तो वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला भी बोला.

कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना: राजीव बिंदल ने कहा कि यह काठ की हांडी है, यह बार-बार नहीं भरती. इन कहावतों के जरीए राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशना साधते हुए कह दिया की जीत बार-बार नहीं हो सकती है. प्रदेश में 22 लाख महिलाएं आज भी 1500 रूपये की पेंशन का इंतजार कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस पहली केबिनेट में युवाओं को रोजगार देने के झूठे वायदे में अब पूरी तरह से फंस गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की झूठ की नीतियां अब ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी, कांग्रेस की गारंटियों की सच्चाई अब धीरे-धीरे जनता के बीच सामने आ रही है.

बिलासपुर के फोरलेन का दिया जा रहा उदाहरण: प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि आज बिलासपुर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है. उन्होंंने कहा कि इससे पहले यूरोप की सड़कों का उदाहरण किया जाता था और अब बिलासपुर के फोरलेन और सड़कों का उदाहरण पूरे भारत में दिया जा रहा है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल प्रयासों से संभव हो पाया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश दिलाएगा 2024 में जीत: प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा जिलास्तर पर जाकर बैठक कर रही है. यह अभियान 30 जून तक आयोजित किया जा रहा है. जिसमें पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें आयोजित कर अन्य पूरी फीडबैक ली जा रही है. उन्होंने बताया कि इन बैठकों के बाद सभी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर जाकर मोदी सरकार की नीतियों के बारे में जागरूक करने के लिए भी विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. बिलासपुर जिले की बैठक लेने के बाद उन्होंने कहा कि बिलासपुर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और इस जोश की वजह से ही हम 2024 के चुनावों में विजय हासिल करेंगे. इस बैठक में सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल, नयना देवी विधायक रणधीर शर्मा, झंडूता विधायक जेआर कटवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, पूर्व विधायक सुभाष ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता व दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में भाजपा की हार पर बिंदल का दावा 5-0 को 0-5 में बदल देंगे, सीएम सुक्खू पर साधा निशाना

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल.

बिलासपुर: जिला मुख्यालय बिलासपुर के किसान भवन में आयोजित भाजपा की जिला स्तरीय बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कार्यकर्ताओं व नेताओं की चुनावी नब्ज टटोली. लगभग साढ़े तीन घंटे चली बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को 2024 के चुनावों की जीत का बीज मंत्र दिया. एक तरफ जहां राजीव बिंदल ने बैठक कर यहां पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को कई विशेष दिशा निर्देश दिए तो वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला भी बोला.

कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना: राजीव बिंदल ने कहा कि यह काठ की हांडी है, यह बार-बार नहीं भरती. इन कहावतों के जरीए राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशना साधते हुए कह दिया की जीत बार-बार नहीं हो सकती है. प्रदेश में 22 लाख महिलाएं आज भी 1500 रूपये की पेंशन का इंतजार कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस पहली केबिनेट में युवाओं को रोजगार देने के झूठे वायदे में अब पूरी तरह से फंस गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की झूठ की नीतियां अब ज्यादा समय तक नहीं टिकेगी, कांग्रेस की गारंटियों की सच्चाई अब धीरे-धीरे जनता के बीच सामने आ रही है.

बिलासपुर के फोरलेन का दिया जा रहा उदाहरण: प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि आज बिलासपुर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है. उन्होंंने कहा कि इससे पहले यूरोप की सड़कों का उदाहरण किया जाता था और अब बिलासपुर के फोरलेन और सड़कों का उदाहरण पूरे भारत में दिया जा रहा है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल प्रयासों से संभव हो पाया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश दिलाएगा 2024 में जीत: प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा जिलास्तर पर जाकर बैठक कर रही है. यह अभियान 30 जून तक आयोजित किया जा रहा है. जिसमें पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें आयोजित कर अन्य पूरी फीडबैक ली जा रही है. उन्होंने बताया कि इन बैठकों के बाद सभी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर जाकर मोदी सरकार की नीतियों के बारे में जागरूक करने के लिए भी विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. बिलासपुर जिले की बैठक लेने के बाद उन्होंने कहा कि बिलासपुर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और इस जोश की वजह से ही हम 2024 के चुनावों में विजय हासिल करेंगे. इस बैठक में सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल, नयना देवी विधायक रणधीर शर्मा, झंडूता विधायक जेआर कटवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, पूर्व विधायक सुभाष ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता व दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में भाजपा की हार पर बिंदल का दावा 5-0 को 0-5 में बदल देंगे, सीएम सुक्खू पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.