ETV Bharat / state

बिलासपुर: कांग्रेस ने जारी की जिला परिषद प्रत्याशियों की लिस्ट, 2 पर फंसा पेंच - कांग्रेस बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर में चुनावी जंग में भाजपा-कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी जिला परिषद चुनावों के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशीयों की लिस्ट जारी कर दी है.

thumbnail
thumbnail
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 6:12 PM IST

बिलासपुर: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी जिला परिषद चुनाव के लिए पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी की प्रदेश हाईकमान से ऑनलाईन मंजूरी मिलने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने यह सूची जारी की. अभी तक घुमारवीं ब्लॉक के एक नंबर वार्ड हटवाड़ व दो नंबर डंगार से प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस ने जल्द ही दोनों वार्डों से भी प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक करने का दावा किया है. अहम बात यह है कि जिलाध्यक्ष अंजना धीमान खुद कुठेड़ा वार्ड से उम्मीदवार हैं.

महिला के हाथ में होगी जिला परिषद बिलासपुर की सरदारी

इस बार जिला परिषद की अध्यक्षी महिला के लिए आरक्षित है. लिहाजा लंबे समय बाद जिला परिषद बिलासपुर की सरदारी महिला के हाथ आएगी. जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने बताया कि जिला परिषद चुनाव के लिए कुल 14 वार्ड हैं, जिनमें से 12 वार्डों से उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं. जबकि दो वार्डों से अभी नाम तय किए जाएंगे. जिसके लिए योग्य एवं जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा चल रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी से चर्चा के बाद दोनों वार्डों से उम्मीदवार फाइनल किए जाएंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी

वार्ड

प्रत्याशी

हटवाड -
डंगार-
कुठेड़ाअंजना धीमान
ननावांमेहर चंद
बरठींशालू रणावत
बैहनाब्राह्मणाप्रोमिला वसु
जेजवीं अनिल कुमार
बैहनाजट्टांनिरंजना नड्डा
बामटासुनील कुमार
बरमाणा नीलम रघुवंशी
नम्होलओपी गौतम
जुखालासीमा ठाकुर
स्वाहणकृष्णलाल
कोटखासपूजा रानी

ये हैं उम्मीदवार

अंजना धीमान के अनुसार वार्ड नंबर-तीन कुठेड़ा से अंजना, वार्ड नंबर-चार ननावां से मेहर चंद, वार्ड नंबर-पांच बरठीं से शालू रणावत, वार्ड नंबर-छह बैहना ब्राह्मणा से प्रोमिला वसु, वार्ड नंबर-सात जेजवीं से अनिल कुमार, वार्ड नंबर-आठ बैहना जट्टां से निरंजना नड्डा, वार्ड नंबर-नौ बामटा से सुनील कुमार, वार्ड नंबर-10 बरमाणा से नीलम रघुवंशी, वार्ड नंबर-11 नम्होल से ओपी गौतम, वार्ड नंबर-12 से जुखाला से सीमा ठाकुर, वार्ड नंबर-13 स्वाहण से कृष्ण लाल ठाकुर व वार्ड नंबर. 14 कोटखास से पूजा रानी को प्रत्याशी बनाया गया है.

भाजपा प्रत्याशी

वार्ड प्रत्याशी
हटवाड़मदन धीमान
डंगारकुलतार
कुठेड़ाविमला देवी
ननावांराजेंद्र प्रसाद
बरठींऊषा ठाकुर
बैहनाब्राह्मणाकमलेश
जेजवीकुलदीप
बैहनाजट्टांशैलजा
बामटाराकेश ठाकुर
बरमाणारजनी
नम्होलप्रेम सिंह
जुखालासत्या ठाकुर
स्वाहणमान सिंह
कोटखासनीलम कुमारी

महिला के हाथ में होगी जिला परिषद बिलासपुर की सरदारी

इस बार जिला परिषद की अध्यक्षी महिला के लिए आरक्षित है. लिहाजा लंबे समय बाद जिला परिषद बिलासपुर की सरदारी महिला के हाथ आएगी. जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने बताया कि जिला परिषद चुनाव के लिए कुल 14 वार्ड हैं, जिनमें से 12 वार्डों से उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं. जबकि दो वार्डों से अभी नाम तय किए जाएंगे. जिसके लिए योग्य एवं जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा चल रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी से चर्चा के बाद दोनों वार्डों से उम्मीदवार फाइनल किए जाएंगे.

बिलासपुर: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी जिला परिषद चुनाव के लिए पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी की प्रदेश हाईकमान से ऑनलाईन मंजूरी मिलने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने यह सूची जारी की. अभी तक घुमारवीं ब्लॉक के एक नंबर वार्ड हटवाड़ व दो नंबर डंगार से प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है. कांग्रेस ने जल्द ही दोनों वार्डों से भी प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक करने का दावा किया है. अहम बात यह है कि जिलाध्यक्ष अंजना धीमान खुद कुठेड़ा वार्ड से उम्मीदवार हैं.

महिला के हाथ में होगी जिला परिषद बिलासपुर की सरदारी

इस बार जिला परिषद की अध्यक्षी महिला के लिए आरक्षित है. लिहाजा लंबे समय बाद जिला परिषद बिलासपुर की सरदारी महिला के हाथ आएगी. जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने बताया कि जिला परिषद चुनाव के लिए कुल 14 वार्ड हैं, जिनमें से 12 वार्डों से उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं. जबकि दो वार्डों से अभी नाम तय किए जाएंगे. जिसके लिए योग्य एवं जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा चल रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी से चर्चा के बाद दोनों वार्डों से उम्मीदवार फाइनल किए जाएंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी

वार्ड

प्रत्याशी

हटवाड -
डंगार-
कुठेड़ाअंजना धीमान
ननावांमेहर चंद
बरठींशालू रणावत
बैहनाब्राह्मणाप्रोमिला वसु
जेजवीं अनिल कुमार
बैहनाजट्टांनिरंजना नड्डा
बामटासुनील कुमार
बरमाणा नीलम रघुवंशी
नम्होलओपी गौतम
जुखालासीमा ठाकुर
स्वाहणकृष्णलाल
कोटखासपूजा रानी

ये हैं उम्मीदवार

अंजना धीमान के अनुसार वार्ड नंबर-तीन कुठेड़ा से अंजना, वार्ड नंबर-चार ननावां से मेहर चंद, वार्ड नंबर-पांच बरठीं से शालू रणावत, वार्ड नंबर-छह बैहना ब्राह्मणा से प्रोमिला वसु, वार्ड नंबर-सात जेजवीं से अनिल कुमार, वार्ड नंबर-आठ बैहना जट्टां से निरंजना नड्डा, वार्ड नंबर-नौ बामटा से सुनील कुमार, वार्ड नंबर-10 बरमाणा से नीलम रघुवंशी, वार्ड नंबर-11 नम्होल से ओपी गौतम, वार्ड नंबर-12 से जुखाला से सीमा ठाकुर, वार्ड नंबर-13 स्वाहण से कृष्ण लाल ठाकुर व वार्ड नंबर. 14 कोटखास से पूजा रानी को प्रत्याशी बनाया गया है.

भाजपा प्रत्याशी

वार्ड प्रत्याशी
हटवाड़मदन धीमान
डंगारकुलतार
कुठेड़ाविमला देवी
ननावांराजेंद्र प्रसाद
बरठींऊषा ठाकुर
बैहनाब्राह्मणाकमलेश
जेजवीकुलदीप
बैहनाजट्टांशैलजा
बामटाराकेश ठाकुर
बरमाणारजनी
नम्होलप्रेम सिंह
जुखालासत्या ठाकुर
स्वाहणमान सिंह
कोटखासनीलम कुमारी

महिला के हाथ में होगी जिला परिषद बिलासपुर की सरदारी

इस बार जिला परिषद की अध्यक्षी महिला के लिए आरक्षित है. लिहाजा लंबे समय बाद जिला परिषद बिलासपुर की सरदारी महिला के हाथ आएगी. जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने बताया कि जिला परिषद चुनाव के लिए कुल 14 वार्ड हैं, जिनमें से 12 वार्डों से उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं. जबकि दो वार्डों से अभी नाम तय किए जाएंगे. जिसके लिए योग्य एवं जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा चल रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी से चर्चा के बाद दोनों वार्डों से उम्मीदवार फाइनल किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.