बिलासपुर: सदर थाना के तहत आने वाले सुगल क्षेत्र के पास बिलासपुर पुलिस की टीम ने पर्यटकों की गाड़ी से चरस बरामद की है. कार से 10.34 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बीते दिन सदर थाना के एएसआई राजकुमार की अगुवाई में आरक्षी सतेंद्र और होर्म गार्ड जवान विकास की ओर से जंगल सुंगल के पास वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान दिल्ली नंबर की एक कार को जांच के लिए रुकवाया गया. कार में बैठे युवक एकदम पुलिस कर्मियों को अपने सामने देखकर घबरा गए.
युवकों के बदले हुए हाव-भाव देखकर पुलिस ने शक के आधार पर कार की चैकिंग करना शुरू किया तो डैश बोर्ड में रखे एक पर्स में पॉलीथीन में पैक की गई चरस बरामद हुई. जिसका वजन करने पर वह 10.34 ग्राम पाई गई. जिस पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर सभी 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान उत्कर्ष वास्तव, उत्कर्ष बवेजा, पुलकित यादव और अनुराग नेगी निवासी दिल्ली और प्राग गुप्ता निवासी मुम्बई के रूप में हुई है.
वहीं, डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया की आरोपियों के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- अभिनव हत्या मामला: घुमारवीं में महिलाओं ने किया रोड जाम