बिलासपुर: कोविड-19 के दौरान फेस मास्क न लगाने वालों पर शिकंजा कसा गया है. इसके तहत अभी तक पुलिस ने 725 चालान किए हैं और 1.24 लाख रूपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है.
दरअसल, सरकार ने एसएमएस सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनिटाईजेशन का त्रिसूत्रीय फॉर्मूला दिया है जिसकी अनुपालना सभी के लिए सुनिश्चित की गई है, क्योंकि जब तक वैक्सिन नहीं आती तब तक यही फॉर्मूला कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प है. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है और जहां भी अवहेलना पाई जा रही है चालान किए जा रहे हैं.
डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड में धारा 144 लगाई गई थी जिसके तहत इस धारा के उल्लंघन पर 268 एफआईआर दर्ज की गई हैं. उन्होंने बताया कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 147 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि 47 व्हीकल वाउंड किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि इस समय पुलिस का फोकस ओवरस्पीड पर है जिसके तहत अभी तक पुलिस ने 43 चालान कर दिए हैं, जबकि यह अभियान जारी है. पुलिस जनता को ओवरस्पीड न चलने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रही है.
संजय शर्मा के अनुसार कोविड के दौरान तमाम व्यवस्थाएं बंद थी जिसके चलते चालान का आंकड़ा ज्यादा नहीं है. ड्रंक एंड ड्राईविंग के पिछले माह दो चालान किए गए हैं, क्योंकि जिस उपकरण से ड्राइवरों द्वारा नशा किए जाने की पुष्टि होती है. उससे पुलिस कर्मियों के पॉजिटिव होने का खतरा है. जिसकी वजह से अभी तक ड्रंक एंड ड्राईविंग के कम ही चालान हुए हैं, लेकिन अब इस पर भी पुलिस की पैनी निगाह है और नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान जिले में एक्सीडेंट बेहद कम हुए हैं. एक्सीडेंट रोकथाम के लिए पुलिस अब ओवरस्पीड वाहनों के चालान कर रही है. डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है, जबकि नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में 738 केस पॉजिटिव आ चुके हैं और इस समय 31 मरीजों को कोविड केयर सेंटर में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, 4491 लोग होम क्वारंटाइन का पीरियड पूरा कर चुके हैं.