बिलासपुर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पहुंचे. सबसे पहले सीएम सुक्खू हेलीकॉप्टर से लुहनू मैदान पहुंचे. जहां स्थानीय नेताओं और लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया. यहां से सीएम अपने काफिले के साथ शहर के रौड़ा सेक्टर स्थित जिला पुस्तकालय पहुंचे. जहां उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी की आधारशिला रखी. इसके अलावा सीएम ने धोलरा में भी कृषि विभाग की 5 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत से बनने वाले कृषि भवन की भी आधारशिला रखी.
इस मौके पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा आपदा की स्थिति में भाजपा ने जनता के साथ खड़े होने की बजाय राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं. भाजपा ने इस विकट परिस्थितियों में प्रदेश का साथ न देते हुए सिर्फ और सिर्फ राजनीति की है. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में हुई आपदा के समय में भाजपा कितनी चिंतित थी.
सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा दावा करती आई कि इस आपदा की स्थिति में वह प्रदेश की जनता के साथ खड़े हैं, लेकिन सब सच सामने आ गया है और प्रदेश की जनता सब जान चुकी है. प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित न करना तो केंद्र ने साफ कर दिया है, लेकिन अब उन्हें सिर्फ उम्मीद है कि प्रदेश सरकार को 12 हजार करोड़ रूपये की क्लेम राशि मिल जाए. ताकि प्रदेश में हुए नुकसान भी भरपाई की जा सके.
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा उन्होंने केंद्र सरकार के पास क्लेम राशि को लेकर प्रस्ताव भेजा है. केंद्र की ओर से प्रदेश को कोई भी स्पेशल पैकेज नहीं दिया गया है. विधानसभा में हमारी सरकार ने विशेष राहत पैकेज के लिए प्रस्ताव पारित किया, लेकिन भाजपा ने प्रदेश को राहत नहीं दी. उन्होंने कहा हम प्रदेश की जनता, बच्चे, सरकारी कर्मचारी और अन्य लोगों का आभार जताते हैं कि उन्होंने इस आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार की दिल खोलकर मदद की है.