ETV Bharat / state

भाखड़ा विस्थापितों ने DC के माध्यम से CM को भेजा ज्ञापन, बोले- सरकार की पॉलिसी का हमें नहीं मिला लाभ - हिमाचल सरकार

भाखड़ा विस्थापितों की बैठक में विस्थापितों ने कहा कि सरकार ने पिछली सरकार की अतिक्रमण संबंधी बनाई गई पॉलिसी में कथित सुधार करने के लिए जो अधिसूचना जारी की, उसका उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ है.

Bhakra Migrants meeting
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 6:14 PM IST

बिलासपुर: जिला के बचत भवन में भाखड़ा विस्थापितों की उपायुक्त राजेशवर गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विस्थापितों ने जिलाधीश के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है.

बैठक में सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति के महामंत्री जयकुमार ने कहा कि विस्थापितों ने इस ज्ञापन में 13 शताब्दी पुराने बिलासपुर नगर की उनकी सारी भूमि और संपत्ति भाखड़ा बांध निर्माण के लिए ले लेने की बात कही है. साथ ही उन्हें उजाड़ देने के बाद उनके पुनर्वास के नाम पर केवल एक 1800 वर्ग फुट का प्लॉट देकर सरकार ने अपने जिम्मेदारी खत्म मान ली है.

भाखड़ा विस्थापितों की बैठक

जयकुमार ने कहा कि उन्हें पड़ोसी राज्यों के हितों और देश के विकास के नाम पर उजाड़ा गया था, लेकिन भाखड़ा बांध से लाभ उठाने वाली सरकारों से विस्थापितों के हितों की रक्षा के लिए हिमाचल सरकार द्वारा कोई भी लिखित समझौता नहीं किया गया था. इसी की वजह से विस्थापित पिछले 60 साल से विभिन्न समस्याओं को झेलने को विवश हैं.

जयकुमार ने विस्थापितों की आहत भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने 28 जुलाई, 2018 को पिछली सरकार की अतिक्रमण संबंधी बनाई गई पॉलिसी में कथित सुधार करने के लिए जो अधिसूचना जारी की, उसका विस्थापितों को कोई लाभ नहीं हुआ है. जब तक पॉलिसी की विस्थापित विरोधी सभी शर्तें हटाई नहीं जाती, तब तक किसी भी विस्थापित को कोई भी लाभ होने वाला नहीं है.

विस्थापित समिति की मांग है कि पॉलिसी की सारी शर्तों को हटाया जाए और समिति द्वारा दिए गए सुझावों के अनुरूप न्यायसंगत और तर्कसंगत सुधार करके विवशतावश किए गए सरकारी भूमि के उपयोग वाली भूमि को विस्थापितों के नाम नियमित किया जाए. इसके अलावा नगर का दोबारा से मिनी सेटलमेंट करने और पुराने नगर की भूमि के बदले में नए नगर की कथित अतिक्रमण वाली भूमि को समाहित करने या प्लॉट के 999 साल की लीज पर होने के कारण अतिक्रमण वाली भूमि को आसान लीज पर ही दिए जाने आदि की मांग की गई है ताकि किसी भी सूरत में भाखड़ा विस्थापितों को दोबारा उजड़ने से बचाया जा सके.

महामंत्री जयकुमार ने कहा कि नए नगर में विस्थापितों के पास एक मात्र प्लॉट है जो लीज पर होने के कारण सरकार के नाम पर है या उसकी मालिक सरकार है. इसलिए उन्हें भूमिहीन घोषित करके उनके सारे सरकारी भूमि के अतिक्रमण को सरकारी नियमानुसार भूमिहीन मान कर नियमित किया जाना चाहिए. उन्हें भू-मालिक घोषित करते हुए राजस्व विभाग को प्रमाण पत्र देने के आदेश दिए जाने चाहिए ताकि वे धारा 118 के अधीन अन्यत्र भूमि खरीदने के सुयोग्य हो सकें.

विस्थापित समिति ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि के सदुपयोग संबंधी मामला न्यायालय के विचाराधीन होने के कारण सब-जूडिस है. इसलिए विस्थापित राजस्व विभाग की अधिसूचना के अनुसार सरकार द्वारा जारी किए गए प्रार्थना पत्र को भर कर देने में असमर्थ हैं. इस प्रक्रिया को न्यायालय का फैसला आने तक स्थगित किया जाना चाहिए.

विस्थापित समिति ने मुख्यमंत्री द्वारा विस्थापितों की समस्याओं का अध्ययन करने के लिए राज्य वित्त आयुक्त के अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि विस्थापितों को आशा बंधी हैं कि निश्चित ही अब उनकी समस्याओं का समाधान होगा. बैठक में विस्थापितों ने काफी संख्या में भाग लिया. उपायुक्त ने विस्थापितों से सहानुभूति प्रकट करते हुए उनकी हर समस्या का समाधान करने में पूरा कोशिश और सहयोग करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें - गलत HIV पॉजीटिव रिपोर्ट से महिला की मौत पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, CMO ने दिए जांच के निर्देश

बिलासपुर: जिला के बचत भवन में भाखड़ा विस्थापितों की उपायुक्त राजेशवर गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें विस्थापितों ने जिलाधीश के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है.

बैठक में सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति के महामंत्री जयकुमार ने कहा कि विस्थापितों ने इस ज्ञापन में 13 शताब्दी पुराने बिलासपुर नगर की उनकी सारी भूमि और संपत्ति भाखड़ा बांध निर्माण के लिए ले लेने की बात कही है. साथ ही उन्हें उजाड़ देने के बाद उनके पुनर्वास के नाम पर केवल एक 1800 वर्ग फुट का प्लॉट देकर सरकार ने अपने जिम्मेदारी खत्म मान ली है.

भाखड़ा विस्थापितों की बैठक

जयकुमार ने कहा कि उन्हें पड़ोसी राज्यों के हितों और देश के विकास के नाम पर उजाड़ा गया था, लेकिन भाखड़ा बांध से लाभ उठाने वाली सरकारों से विस्थापितों के हितों की रक्षा के लिए हिमाचल सरकार द्वारा कोई भी लिखित समझौता नहीं किया गया था. इसी की वजह से विस्थापित पिछले 60 साल से विभिन्न समस्याओं को झेलने को विवश हैं.

जयकुमार ने विस्थापितों की आहत भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने 28 जुलाई, 2018 को पिछली सरकार की अतिक्रमण संबंधी बनाई गई पॉलिसी में कथित सुधार करने के लिए जो अधिसूचना जारी की, उसका विस्थापितों को कोई लाभ नहीं हुआ है. जब तक पॉलिसी की विस्थापित विरोधी सभी शर्तें हटाई नहीं जाती, तब तक किसी भी विस्थापित को कोई भी लाभ होने वाला नहीं है.

विस्थापित समिति की मांग है कि पॉलिसी की सारी शर्तों को हटाया जाए और समिति द्वारा दिए गए सुझावों के अनुरूप न्यायसंगत और तर्कसंगत सुधार करके विवशतावश किए गए सरकारी भूमि के उपयोग वाली भूमि को विस्थापितों के नाम नियमित किया जाए. इसके अलावा नगर का दोबारा से मिनी सेटलमेंट करने और पुराने नगर की भूमि के बदले में नए नगर की कथित अतिक्रमण वाली भूमि को समाहित करने या प्लॉट के 999 साल की लीज पर होने के कारण अतिक्रमण वाली भूमि को आसान लीज पर ही दिए जाने आदि की मांग की गई है ताकि किसी भी सूरत में भाखड़ा विस्थापितों को दोबारा उजड़ने से बचाया जा सके.

महामंत्री जयकुमार ने कहा कि नए नगर में विस्थापितों के पास एक मात्र प्लॉट है जो लीज पर होने के कारण सरकार के नाम पर है या उसकी मालिक सरकार है. इसलिए उन्हें भूमिहीन घोषित करके उनके सारे सरकारी भूमि के अतिक्रमण को सरकारी नियमानुसार भूमिहीन मान कर नियमित किया जाना चाहिए. उन्हें भू-मालिक घोषित करते हुए राजस्व विभाग को प्रमाण पत्र देने के आदेश दिए जाने चाहिए ताकि वे धारा 118 के अधीन अन्यत्र भूमि खरीदने के सुयोग्य हो सकें.

विस्थापित समिति ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि के सदुपयोग संबंधी मामला न्यायालय के विचाराधीन होने के कारण सब-जूडिस है. इसलिए विस्थापित राजस्व विभाग की अधिसूचना के अनुसार सरकार द्वारा जारी किए गए प्रार्थना पत्र को भर कर देने में असमर्थ हैं. इस प्रक्रिया को न्यायालय का फैसला आने तक स्थगित किया जाना चाहिए.

विस्थापित समिति ने मुख्यमंत्री द्वारा विस्थापितों की समस्याओं का अध्ययन करने के लिए राज्य वित्त आयुक्त के अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि विस्थापितों को आशा बंधी हैं कि निश्चित ही अब उनकी समस्याओं का समाधान होगा. बैठक में विस्थापितों ने काफी संख्या में भाग लिया. उपायुक्त ने विस्थापितों से सहानुभूति प्रकट करते हुए उनकी हर समस्या का समाधान करने में पूरा कोशिश और सहयोग करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें - गलत HIV पॉजीटिव रिपोर्ट से महिला की मौत पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, CMO ने दिए जांच के निर्देश

Intro:बिलासपुर में जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में नगर के भाखड़ा विस्थापितों की उपायुक्त राजेशवर गोयल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें विस्थापितों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित करने के लिए आठ पृष्ठों का एक हस्ताक्षरित विस्तृत ज्ञापन भी जिलाधीश को भेंट किया , जिसकी एक प्रति उन्हें भी आवश्यक कार्यवाही हेतु दी गई |
Body:Byte vishulConclusion:बिलासपुर में जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में नगर के भाखड़ा विस्थापितों की उपायुक्त राजेशवर गोयल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें विस्थापितों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित करने के लिए आठ पृष्ठों का एक हस्ताक्षरित विस्तृत ज्ञापन भी जिलाधीश को भेंट किया , जिसकी एक प्रति उन्हें भी आवश्यक कार्यवाही हेतु दी गई |

सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति के महामंत्री जयकुमार ने कहा कि विस्थापितों ने इस ज्ञापन में 13 शताब्दी पुराने बिलासपुर नगर की उनकी सारी भूमि और संपत्ति भाखड़ा बांध निर्माण के लिए ले लेने और उन्हें उजाड़ देने के बाद उनके पुनर्वास के नाम पर केवल मात्र एक 1800 वर्ग फुट का प्लाट देकर सरकार ने अपने दाईत्व की इतिश्री मान ली है | उन्होने कहा कि उन्हें पड़ोसी राज्यों के हितों और देश के विकास के नाम पर उजाड़ा गया था लेकिन भाखड़ा बांध से लाभ उठाने वाली सरकारों से विस्थापितों के हितों की रक्षा के लिए हिमाचल सरकार द्वारा कोई भी लिखित समझोता नहीं किया गया था | परिणाम स्वरूप विस्थापित पिछले 60 वर्षों से विभिन्न समस्याओं को झेलने को विवश हैं |

जयकुमार ने विस्थापितों की आहत भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने 28 जुलाई ,2018 को पिछली सरकार की अतिक्रमण संबंधी बनाई गई पालिसी में कथित सुधार करने के लिए जो अधिसूचना जारी की ,उसका विस्थापितों को कोई लाभ नहीं हुआ है और जब तक पालिसी की विस्थापित विरोधी सभी शर्तें हटाई नहीं जाती तब तक किसी भी विस्थापित को कोई भी लाभ होने वाला नहीं है | विस्थापित समिति ने मांग की कि पालिसी की सारी शर्तों को हटाया जाये और समिति द्वारा दिये गए सुझावों के अनुरूप न्यायसंगत और तर्कसंगत सुधार करके विवशतावश किए गए सरकारी भूमि के उपयोग वाली भूमि को विस्थापितों के नाम नियमित किया जाये | उन्होने कहा कि याफिर नगर का दोबारा से मिनी सेटलमेंट करने और पुराने नगर की भूमि के बदले में नए नगर की कथित अतिक्रमण वाली भूमि को समाहित करने याफिर प्लाट के 999 वर्ष की लीज पर होने के कारण अतिक्रमण वाली भूमि को आसान लीज पर ही दिये जाने आदि की मांग की गई है ताकि किसी भी सूरत में भाखड़ा विस्थापितों को दोबारा उजड़ने से बचाया जा सके |

जयकुमार ने कहा कि नए नगर में विस्थापितों के पास एक मात्र प्लाट है जो लीज पर होने के कारण सरकार के नाम पर है अथवा उसकी मालिक सरकार है | इसलिए उन्हें भूमिहीन घोषित करके उनके सारे सरकारी भूमि के अतिक्रमण को सरकारी नियमानुसार भूमिहीन मान कर नियमित किया जाये याफिर उन्हें भू-मालिक घोषित करते हुए राजस्व विभाग को प्रमाण पत्र देने के आदेश दिये जाएँ ताकि वे धारा 118 के अधीन अन्यत्र भूमि खरीदने के सुयोग्य हो सकें |

विस्थापित समिति ने स्पष्ट किया कि क्यूँ कि सरकारी भूमि के सदुपयोग संबंधी मामला न्यायालय के विचाराधीन होने के कारण सब- जूडिस है , इसलिए विस्थापित राजस्व विभाग की अधिसूचना के अनुसार सरकार द्वारा जारी किए गए प्रार्थना पत्र को भर कर देने में असमर्थ हैं | उन्होने कहा कि इस प्रक्रिया को न्यायालय के निर्णय के आने तक स्थगित किया जाना चाहिए | विस्थापित समिति ने मुख्य मंत्री द्वारा विस्थापितों की समस्याओं का अध्ययन करने के लिए राज्य वित्त आयुक्त के अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया और विश्वास व्यक्त किया कि विस्थापितों को आशा बंधी हैं कि निश्चित ही अब उनकी समस्याओं का समाधान होगा | बैठक में विस्थापितों ने भारी संख्या में भाग लिया | उपायुक्त ने विस्थापितों से सहानुभूति प्रकट करते हुए उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान करने में पूरा प्रयास व सहयोग करने का आश्वास्न दिया।

फीडबैक -
(1)-राम सिंह ,महासचिव भाखड़ा विस्थापित समिति। (बाइट )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.