ETV Bharat / state

बिलासपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, RTO ने कही ये बात - Bilaspur latest news

परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) योगराज धीमान ने अपनी टीम के साथ वाहन चालकों को ओवर स्पीड के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी. आरटीओ ने वाहन चालकों को यातायात नियमों को लेकर भी जागरूक किया. तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले चालकों को कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई.

RTO gave message under National Road Safety Month in Bilaspur
फोटो
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 10:06 AM IST

बिलासपुरः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत भगेड़ के पास नेशनल हाई-वे के किनारे जिला परिवहन विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह जागरूकता कार्यक्रम परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) योगराज धीमान के नेतृत्व में हुआ. उन्होंने इस मौके पर अपनी टीम के साथ वाहन चालकों को ओवर स्पीड के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी.

नियमों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

साथ ही आरटीओ ने वाहन चालकों को यातायात नियमों को लेकर भी जागरूक किया. तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले चालकों को कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई. साथ ही उन्हें तय गति से वाहन चलाने की आदत बनाने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान यातायात पुलिस की टीम भी मौजूद रही. जहां एक वाहन में लाउड स्पीकर लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान यातायात पुलिस प्रभारी जगदीश सैणी ने भी अपनी टीम के साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया.

200 वाहनों के चालकों को ओवर स्पीड के दुष्प्रभावों के बारे दी जानकारी

उधर, आरटीओ योगराज धीमान ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के दौरान करीब 200 वाहनों को रोक कर ओवर स्पीड के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. वाहन चालकों को बताया गया कि अधिक गति से वाहन न दौड़ाएं.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को बिलासपुर की एचआरटीसी वर्कशॉप परिसर में स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसी भी दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद करने व उन्हें अस्पताल पहुंचाने को लेकर जागरूक किया जाएगा. साथ ही इसके नियमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- पांवटा साहिब नप का शपथ ग्रहण समारोह स्थगित, नहीं पहुंचे नवनिर्वाचित पार्षद

बिलासपुरः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत भगेड़ के पास नेशनल हाई-वे के किनारे जिला परिवहन विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह जागरूकता कार्यक्रम परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) योगराज धीमान के नेतृत्व में हुआ. उन्होंने इस मौके पर अपनी टीम के साथ वाहन चालकों को ओवर स्पीड के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी.

नियमों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

साथ ही आरटीओ ने वाहन चालकों को यातायात नियमों को लेकर भी जागरूक किया. तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले चालकों को कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई. साथ ही उन्हें तय गति से वाहन चलाने की आदत बनाने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान यातायात पुलिस की टीम भी मौजूद रही. जहां एक वाहन में लाउड स्पीकर लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान यातायात पुलिस प्रभारी जगदीश सैणी ने भी अपनी टीम के साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया.

200 वाहनों के चालकों को ओवर स्पीड के दुष्प्रभावों के बारे दी जानकारी

उधर, आरटीओ योगराज धीमान ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के दौरान करीब 200 वाहनों को रोक कर ओवर स्पीड के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. वाहन चालकों को बताया गया कि अधिक गति से वाहन न दौड़ाएं.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को बिलासपुर की एचआरटीसी वर्कशॉप परिसर में स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसी भी दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद करने व उन्हें अस्पताल पहुंचाने को लेकर जागरूक किया जाएगा. साथ ही इसके नियमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- पांवटा साहिब नप का शपथ ग्रहण समारोह स्थगित, नहीं पहुंचे नवनिर्वाचित पार्षद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.