ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर चांदपुर में डयूटी देने के बाद घर पहुंची स्टाफ नर्स का जोरदार स्वागत - सोशल डिस्टेसिंग

कोविड केयर सेंटर चांदपुर में कोरोना मरीजों का इलाज करने के बाद अपने घर पहुंची स्टाफ नर्स मधु गौतम का परिवार वालों ने जोरदार स्वागत किया. नगर के रौड़ा सेक्टर की रहने वाली मधु गौतम सात अगस्त से कोविड सेंटर चांदपुर में अपनी सेवाएं दे रही थी.

bilaspur
bilaspur
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 6:32 PM IST

बिलासपुर: कोविड केयर सेंटर चांदपुर में कोरोना मरीजों का इलाज करने के बाद अपने घर पहुंची स्टाफ नर्स मधु गौतम का परिवार वालों ने जोरदार स्वागत किया. रौड़ा सेक्टर की रहने वाली मधु गौतम सात अगस्त से कोविड सेंटर चांदपुर में अपनी सेवाएं दे रही थी.

एक सप्ताह डयूटी देने के बाद वह 14 दिन तक अपने परिवारों वालों से दूर क्वांरटाइन कर दी गई थी. क्वांरटाइन टाइम पूरा करने के बाद मधु गौतम अपने घर वापिस लौटी हैं. शुक्रवार को अपने घर रौड़ा सेक्टर में पहुंची मधु गौतम का फूल व हार पहनाकर स्वागत किया गया, जिसके बाद परिवार सहित पड़ोसी परिवारों ने केक काटकर खुशी जाहिर की.

बता दें कि स्टाफ नर्स मधु गौतम जिला की पंजगाईं क्षेत्र की डिस्पेंसरी में कार्यरत हैं. मधु गौतम ने बताया कि उन्होंने एक सप्ताह तक कोविड केयर सेंटर में डयूटी दी. जहां पर उन्होंने लगभग 50 कोरोना मरीजों को उपचार किया है. शुरुआती दौर में जब वह डयूटी देने के लिए गई थी, तो उनके मन में काफी भय भी था.

फिर जब उन्होंने कोविड केयर सेंटर की सुविधाएं व हालात देखे तो, वह चिंता मुक्त हो गई. हर सुबह, दोपहर व शाम को वह कोरोना मरीजों को उपचार देने के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए, उनसे बातचीत भी करते थे. उन्होंने बिलासपुर की समस्त जनता से आग्रह किया है कि कोरेाना मरीजों से घृणा नहीं करनी चाहिए. वह भी हम लोगों की तरह आम इंसान है.

इस संकट की घड़ी में हमें इन मरीजों के भीतर हिम्मत व आश्वासन देना चाहिए, ताकि वह इस गंभीर बीमारी से जल्द से स्वस्थ्य होकर अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहें. इस अवसर पर सीएमओ बिलासपुर डाॅ. प्रकाश दडोच ने भी स्टाफ नर्स मधु गौतम के बेहतरीन कार्य के लिए उन्हें बधाई दी है.

पढ़ें: IGMC के ई-ब्लॉक में लगेंगे CCTV कैमरे, टेंडर प्रक्रिया शुरू

बिलासपुर: कोविड केयर सेंटर चांदपुर में कोरोना मरीजों का इलाज करने के बाद अपने घर पहुंची स्टाफ नर्स मधु गौतम का परिवार वालों ने जोरदार स्वागत किया. रौड़ा सेक्टर की रहने वाली मधु गौतम सात अगस्त से कोविड सेंटर चांदपुर में अपनी सेवाएं दे रही थी.

एक सप्ताह डयूटी देने के बाद वह 14 दिन तक अपने परिवारों वालों से दूर क्वांरटाइन कर दी गई थी. क्वांरटाइन टाइम पूरा करने के बाद मधु गौतम अपने घर वापिस लौटी हैं. शुक्रवार को अपने घर रौड़ा सेक्टर में पहुंची मधु गौतम का फूल व हार पहनाकर स्वागत किया गया, जिसके बाद परिवार सहित पड़ोसी परिवारों ने केक काटकर खुशी जाहिर की.

बता दें कि स्टाफ नर्स मधु गौतम जिला की पंजगाईं क्षेत्र की डिस्पेंसरी में कार्यरत हैं. मधु गौतम ने बताया कि उन्होंने एक सप्ताह तक कोविड केयर सेंटर में डयूटी दी. जहां पर उन्होंने लगभग 50 कोरोना मरीजों को उपचार किया है. शुरुआती दौर में जब वह डयूटी देने के लिए गई थी, तो उनके मन में काफी भय भी था.

फिर जब उन्होंने कोविड केयर सेंटर की सुविधाएं व हालात देखे तो, वह चिंता मुक्त हो गई. हर सुबह, दोपहर व शाम को वह कोरोना मरीजों को उपचार देने के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए, उनसे बातचीत भी करते थे. उन्होंने बिलासपुर की समस्त जनता से आग्रह किया है कि कोरेाना मरीजों से घृणा नहीं करनी चाहिए. वह भी हम लोगों की तरह आम इंसान है.

इस संकट की घड़ी में हमें इन मरीजों के भीतर हिम्मत व आश्वासन देना चाहिए, ताकि वह इस गंभीर बीमारी से जल्द से स्वस्थ्य होकर अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहें. इस अवसर पर सीएमओ बिलासपुर डाॅ. प्रकाश दडोच ने भी स्टाफ नर्स मधु गौतम के बेहतरीन कार्य के लिए उन्हें बधाई दी है.

पढ़ें: IGMC के ई-ब्लॉक में लगेंगे CCTV कैमरे, टेंडर प्रक्रिया शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.