बिलासपुर: गुरुवार को घुमारवीं उपमंडल की कुठेड़ा पंचायत में एक गाय नाले में गिर गई. स्थानीय लोगों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को नाले से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने पशु चिकित्सक को भी मौके पर बुलाया और गाय का चेकअप करवाया और उसे गौशाला भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक गाय उस समय नाले में गिरी जब कुत्ते उसके पीछे लग गए. स्थानीय लोगों ने जब गाय को नाले में गिरे देखा तो इसकी सूचना युवक मंडल और स्थानीय नैना देवी गौ सदन के सदस्यों को दी. जिसके बाद सभी लोगों ने मिलकर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला.
गाय को पशु चिकित्सक के देखने के बाद गौशाला भेजा गया जहां गांय का इलाज किया जा रहा है. स्थानीय लोगो नें बताया कि सड़कों पर काफी से आवारा कुत्तों के कारण पशुओं के अलावा लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस दिशा में पंचायत को कदम उठाकर लोगों को राहत देना चाहिए.
ये भी पढ़ें : सिरमौर में सेना का जवान कोरोना पाॅजिटिव, दिल्ली से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री