बिलासपुर: जिला बिलासपुर में घुमारवीं के अंतर्गत एनएच-103 पर एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक चालक पंकज कुमार बुरी तरह से घायल हो गया है.
घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल जिला हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि की है.