बिलासपुर: 93 साल के स्वतंत्रता सेनानी ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले का है. बिलासपुर के गांव कुठेड़ा निवासी स्वतंत्रता सैनानी डंडू राम ने अपने अपमान से आहत होकर खाना-पीना और घर जाना भी छोड़ दिया है.
93 वर्षीय डंडू राम ने सरकार पर आरोप लगाया है कि 9 अगस्त को राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित करने के लिए उन्हें जिला प्रशासन से निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ मिला, मगर दिल्ली पहुंचने पर राजभवन के अधिकारियों ने यह कह कर निराश किया कि शिमला से उन्हें सम्मानित करने का स्वीकृति पत्र जारी नहीं हुआ है. इस कारण आप सम्मान समारोह में भी शामिल नहीं ले सकते हैं.
स्वतंत्रता सैनानी की बेटी मीरा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना से उनके पिता बहुत आहत हुए. उन्होंने वहां से घर आने के लिए मना कर दिया. वह बार-बार एक ही बात कर रहे थे, जिंदगी भर उन्होंने अपना जीवन बड़े गर्व और आत्मसम्मान के साथ किया है, मगर जीवन के 93 बसंत देखने के बाद ऐसी घटना घटित होने से वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- साहब! मैंने परिवार नियोजन योजना के तहत करवाया था ऑपरेशन, फिर भी पैदा हो गया बच्चा, सरकार उठाए इसका खर्चा