ETV Bharat / state

चिकन शेड में आग लगने से 500 मुर्गे जले, 1.50 लाख का नुकसान - 1.50 लाख रुपए का नुक्सान

बिलासपुर में मंगलवार रात को एक चिकन शेड व स्टोर में आग लग गई. इस घटना में करीब 500 मुर्गे जल गए. शेड मालिक का करीब 1.50 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है.

fire incident in chicken shed near bilaspur
चिकन शेड में आग लगने से 500 मुर्गे जले
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 11:58 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर की घंडीर ग्राम पंचायत के कोलका गांव में एक चिकन शेड में मंगलवार रात को आग लग गई. आगजनी की इस घटना में करीब 500 मुर्गों की जलने से मौत हो गई. वहीं, स्टोर में रखा 600 किलोग्राम अनाज स्वाह हो गया.

शेड मालिक ने पुरूषोत्तम ने बताया कि मुर्गा शेड और स्टोर उसने सोसायटी से किराए पर लिया था. अभी कुछ चिक्स छोटे थे, इनके लिए रात में गर्मी का प्रबंध करने के लिए लाइट लगानी पड़ती थी. संभावना है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से मुर्गों के नीचे रखे बुरादे ने आग पकड़ी हो.

इस घटना में करीब 500 मुर्गे जल गए. साथ ही में गेहूं व मक्की की टंकियां, जिसमें 600 किलो से ज्यादा अनाज रखा गया था आग की भेंट चढ़ गया. इस घटना में करीब 1.50 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है.

पंचायत प्रधान रोशनी देवी, कानूनगो धर्म सिंह व पटवारी ने मौके का दौरा किया और थाना शातलाई में भी शिकायत भी दर्ज करवा दी. पशु चिकित्सालय दसलेहड़ा के डॉ. शाश्वत शर्मा ने भी आकर मौके का जायजा लिया. पंचायत प्रधान ने विभाग से मांग की है कि पीड़ित को जल्द से जल्द फौरी राहत दी जाए.

बिलासपुरः जिला बिलासपुर की घंडीर ग्राम पंचायत के कोलका गांव में एक चिकन शेड में मंगलवार रात को आग लग गई. आगजनी की इस घटना में करीब 500 मुर्गों की जलने से मौत हो गई. वहीं, स्टोर में रखा 600 किलोग्राम अनाज स्वाह हो गया.

शेड मालिक ने पुरूषोत्तम ने बताया कि मुर्गा शेड और स्टोर उसने सोसायटी से किराए पर लिया था. अभी कुछ चिक्स छोटे थे, इनके लिए रात में गर्मी का प्रबंध करने के लिए लाइट लगानी पड़ती थी. संभावना है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से मुर्गों के नीचे रखे बुरादे ने आग पकड़ी हो.

इस घटना में करीब 500 मुर्गे जल गए. साथ ही में गेहूं व मक्की की टंकियां, जिसमें 600 किलो से ज्यादा अनाज रखा गया था आग की भेंट चढ़ गया. इस घटना में करीब 1.50 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है.

पंचायत प्रधान रोशनी देवी, कानूनगो धर्म सिंह व पटवारी ने मौके का दौरा किया और थाना शातलाई में भी शिकायत भी दर्ज करवा दी. पशु चिकित्सालय दसलेहड़ा के डॉ. शाश्वत शर्मा ने भी आकर मौके का जायजा लिया. पंचायत प्रधान ने विभाग से मांग की है कि पीड़ित को जल्द से जल्द फौरी राहत दी जाए.

Intro:मुर्गा सेड में लगी आग, 500 मुर्गे जलकर राख

ग्राम पंचायत घंडीर के गांव कोलका के पुरूषोत्तम कुमार के मुर्गा सेड और साथ बनाए स्टोर में बीती रात आग लगने से काफी नुक्सान हुआ है। आग की इस घटना में करीब 500 मुर्गा जलकर राख हो गया। साथ में गेहूं व मक्की की टंकियां, जिसमें Body:600 किलो से जायदा अनाज था जलकर राख हो गया। पुरूषोत्तम ने बताया कि मुर्गा सेड और स्टोर के लिए उसने सोसायटी से लोन ले रखा है और यह मुर्गे की स्कीम में लिए थे, ताकि वह स्वरोजगर कर सके। उन्होंने बताया कि अभी कुछ चिक्स Conclusion:250 ग्राम से ज्यादा बजन के और कुछ एक किलो के थे, जिनके लिए रात को गर्मी के लिए लाइट लगानी पड़ती थी। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से मुर्गों के नीचे रखे बुरे ने आग पकड़ ली हो और यह आग लगी हो। उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब 1.50 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।
उधर पंचायत प्रधान रोशनी देवी, कानूनगो धर्म सिंह व पटवारी ने मौका किया और थाना शातलाई में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है। उधर पशु चिकित्सालय दसलेहड़ा के डा. शाश्वत शर्मा ने भी आकर मौका देखा। पंचायत प्रधान रोशनी देवी, दिला राम, गोपाल, विजय, करतार सिंह, यशोदा देवी व सुमना देवी ने विभाग से मांग की है कि पीडि़त को जल्द से जल्द फौरी राहत की जाए, ताकि नुक्सान की भरपाई हो सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.