बिलासपुर: बिलासपुर शहर के ओयल गांव की एक महिला के बैंक अकाउंट से शातिर ने एटीएम मशीन से 26 हजार रुपये उड़ा लिए . हैरानी कि बात यह है कि महिला का एटीएम कार्ड उसके पास ही है. पुलिस संदेह जता रही है कि एटीएम कार्ड की कलोनिंग कर खाते से पैसे उड़ाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार ओयल गांव की विमला कौंडल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के अनुसार महिला का फैमिली पेंशन अकाउंट एसबीआई की बिलासपुर मेन मार्केट ब्रांच में है. महिला ने अकाउंट का एटीएम कार्ड भी दिखाया है. बैंक डिटेल के माध्यम से खुलासा हुआ है कि पैसे एटीएम से ही निकाले गए हैं.
पिछले 17 जनवरी को नेरचौक से दो बार 10-10 हजार और18 जनवरी को कुल्लू में 6 हजार एटीएस से निकाले गए हैं. डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.