ETV Bharat / state

ATM कार्ड की क्लोनिंग, महिला के खाते से उड़ाए 26 हजार - एसबीआई की बिलासपुर

ओयल गांव की एक महिला के बैंक अकाउंट से शातिर ने एटीएम मशीन से 26 हजार रुपये उड़ा लिए हैं. महिला का एटीएम कार्ड उसके पास ही है और प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि डुप्लीकेट एटीएम कार्ड से महिला को ठगी का शिकार बनाया गया है.

Duplicate atm card
बिलासपुर में महिला के खाते से उड़ाए 26 हजार.
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 9:51 AM IST

बिलासपुर: बिलासपुर शहर के ओयल गांव की एक महिला के बैंक अकाउंट से शातिर ने एटीएम मशीन से 26 हजार रुपये उड़ा लिए . हैरानी कि बात यह है कि महिला का एटीएम कार्ड उसके पास ही है. पुलिस संदेह जता रही है कि एटीएम कार्ड की कलोनिंग कर खाते से पैसे उड़ाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार ओयल गांव की विमला कौंडल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के अनुसार महिला का फैमिली पेंशन अकाउंट एसबीआई की बिलासपुर मेन मार्केट ब्रांच में है. महिला ने अकाउंट का एटीएम कार्ड भी दिखाया है. बैंक डिटेल के माध्यम से खुलासा हुआ है कि पैसे एटीएम से ही निकाले गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

पिछले 17 जनवरी को नेरचौक से दो बार 10-10 हजार और18 जनवरी को कुल्लू में 6 हजार एटीएस से निकाले गए हैं. डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.

बिलासपुर: बिलासपुर शहर के ओयल गांव की एक महिला के बैंक अकाउंट से शातिर ने एटीएम मशीन से 26 हजार रुपये उड़ा लिए . हैरानी कि बात यह है कि महिला का एटीएम कार्ड उसके पास ही है. पुलिस संदेह जता रही है कि एटीएम कार्ड की कलोनिंग कर खाते से पैसे उड़ाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार ओयल गांव की विमला कौंडल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के अनुसार महिला का फैमिली पेंशन अकाउंट एसबीआई की बिलासपुर मेन मार्केट ब्रांच में है. महिला ने अकाउंट का एटीएम कार्ड भी दिखाया है. बैंक डिटेल के माध्यम से खुलासा हुआ है कि पैसे एटीएम से ही निकाले गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

पिछले 17 जनवरी को नेरचौक से दो बार 10-10 हजार और18 जनवरी को कुल्लू में 6 हजार एटीएस से निकाले गए हैं. डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.

Intro:बिलासपुर में महिला के खाते से उड़ाए 26 हजार
महिला ने पुलिस थाना में शिकायत करवाई दर्ज

बिलासपुर।
बिलासपुर शहर से सटे ओयल गांव की एक महिला के बैंक अकाउंट से शातिर ने हजारों रुपए उड़ा लिए। कुल 26 हजार निकाले गए हैं, लेकिन मामले से जुड़ा अहम पहलू यह है कि महिला का एटीएम कार्ड उसी के पास है। ऐसे में पुलिस ने संदेह जताया जा रहा है कि डुप्लीकेट एटीएम कार्ड बनाकर महिला को ठगी का शिकार बनाया गया होगा।


Body:जानकारी के अनुसार ओयल गांव की विमला कौंडल द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई। शिकायत के अनुसार उसका फैमिली पेंशन अकाउंट एसबीआई की बिलासपुर मेन मार्केट ब्रांच में है। उसने इस अकाउंट का एटीएम कार्ड भी लिया है जो उसी के पास है। इसके बावजूद उसके अकाउंट से 26 हजार गायब हो गए। बैंक से डिटेल नहीं लेने पर खुलासा हुआ किया निकासी एटीएम के माध्यम से हुई है।


Conclusion:इसमें से पिछले 17 जनवरी को नेरचौक से दो बार 10-10 हजार जबकि 18 जनवरी को कुल्लू में 6 हजार निकाले गए हैं। उधर, इस बारे डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.