बिलासपुर: कोरोना वायरस को लेकर चीन से वापस भारत लौटे 145 हिमाचली लोगों में 11 लोग बिलासपुर जिला के हैं. जिनमें से 3 झंडूता, 5 घुमारवीं और 3 मार्कंडेय के है. स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित एरिया में तैनात कर दी है. वहीं, प्रतिदिन टीम संबंधित मरीज से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है.
इस दौरान अगर हल्के से लक्षण कोरोना वायरस के पाए जाते हैं तो स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस में मरीज को शिमला जांच के लिए लेकर जाएगी. जहां पर मरीज का ब्लड सैंपल लिया जाएगा और उसको जांच के लिए पुणे लैब में भेजा जाएगा.
बिलासपुर में वापस लौटे यह 11 लोगों में अभी तक की जांच में ऐसा कोई भी लक्षण नहीं पाए गया है, लेकिन विभाग का कहना है कि 14 दिन तक लगातार इसकी जांच की जाएगी. अगर हल्का सा भी बदलाव उक्त मरीज या उसके परिवार के किसी सदस्य में पाया जाता है तो तुरंत इसकी जांच की जाएगी.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में होटलों, होमस्टे, रिजॉर्ट में आने वाले विदेशी सैलानियों के सत्यापित फार्म भरवाने के अनिवार्य किए हैं. अगर इस वायरस से प्रभावित कोई व्यक्ति सामने आता है तो इसकी सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस और संबंधित सीएमओ को सूचित करने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन 11 लोगों में से अधिकतर लोग चीन में पढ़ाई कर रहे थे. अधिकतर लोग स्टूडेंट बताए जा रहे हैं, जिनमें कुछ युवक और युवतियां भी मौजूद हैं.
कोरोना वायरस से जुखाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या होती है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण है. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.
बचाव के उपाय
- हाथों को साबुन से धोना चाहिए
- खांसी और छींकते समय नाक और मुंह को टिशू पेपर से ढककर कर रखें
- जिन व्यक्तियों में जुकाम और फ्लू के लक्षण हो उनसे दूर रहे
- अंडे और मांस के सेवन से बचें
- जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें
ये भी पढ़ें: Himachal weather update: प्रदेश में आज मौसम साफ, ठंड बरकरार