ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़े ट्रक को दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, पीछे से आ रहा स्कूटर सवार ट्रक के नीचे घुसा, मौके पर मौत - लोअर गसौड

लोअर गसौड के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. अंधेरे में आ रहा स्कूटर सवार भी टकराए हुए ट्रक के नीचे घुस गया.

दुर्घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 9:18 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 3:34 PM IST

बिलासपुर: जुखाला के लोअर गसौड के पास एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए. गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं.

accident spot
दुर्घटनास्थल की तस्वीर

रात करीब साढ़े आठ बजे एक ट्रक ( HP24A 1926), जो ब्रह्मपुखर से बागा की ओर जा रहा था, उसने अपना ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर दिया. जिसके बाद एक और अन्य ट्रक ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद एक स्कूटर ( HP24A 1926) भी दूसरे ट्रक से टकरा गया.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटर सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान जुखाला के नलवाड गांव के रहने वाले 49 वर्षीय मदन लाल के रूप में हुई है. वहीं, स्कूटर पर पिछली सीट में बैठे भराड़ी घाट के कानना गांव के 60 वर्षीय तुलसी राम को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, दूसरे ट्रक में बैठे रिडी गांव के हेमराज को भी चोटें आई हैं.

accident spot
दुर्घटनास्थल की तस्वीर

दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने इन सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारकंड पहुंचाया. मामले की जांच कर रहे अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मदन लाल के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है. वहीं, दूसरे ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

बिलासपुर: जुखाला के लोअर गसौड के पास एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए. गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं.

accident spot
दुर्घटनास्थल की तस्वीर

रात करीब साढ़े आठ बजे एक ट्रक ( HP24A 1926), जो ब्रह्मपुखर से बागा की ओर जा रहा था, उसने अपना ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर दिया. जिसके बाद एक और अन्य ट्रक ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद एक स्कूटर ( HP24A 1926) भी दूसरे ट्रक से टकरा गया.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटर सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान जुखाला के नलवाड गांव के रहने वाले 49 वर्षीय मदन लाल के रूप में हुई है. वहीं, स्कूटर पर पिछली सीट में बैठे भराड़ी घाट के कानना गांव के 60 वर्षीय तुलसी राम को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, दूसरे ट्रक में बैठे रिडी गांव के हेमराज को भी चोटें आई हैं.

accident spot
दुर्घटनास्थल की तस्वीर

दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने इन सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारकंड पहुंचाया. मामले की जांच कर रहे अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मदन लाल के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है. वहीं, दूसरे ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Intro:सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत Body:PhotoConclusion:सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत



जुखाला में देर रात को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई ! जबकि दो व्यक्ति घायल हुए है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार जुखाला के लोअर गसौड के पास सड़क किनारे एक गाय बीमार पड़ी थी ! रात करीब साढ़े आठ बजे एक ट्रक नंबर HP24A 1926 ब्रह्म्पुखर की तरफ से आया जो बागा की तरफ जा रहा था उसने वहाँ पर अपने ट्रक को खडा कर दिया जिसके बाद एक और अन्य ट्रक नंबर HP64 7873 आया और इस ट्रक ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद एक स्कूटर नंबर HP24A 1926 आया वह भी उसी दिशा से आया उस स्कूटर सवार ने दुसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी ! यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटर सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई ! मृतक व्यक्ति की पहचान मदन लाल सपुत्र गरीबु राम गाँव नलवाड डा जुखाला 49 वर्ष के रूप में हुई ! स्कूटर पर एक अन्य व्यक्ति तुलसी राम स्पुत्र खजाना राम गाँव कानना {भराड़ी घाट} 60 वर्ष भी बैठा था इस व्यक्ति को भी गंभीर चोंटे आई है ! स्थानीय लोगो ने इन सभी घायल लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारकंड पहुँचाया ! जहाना पर तैनात चिकित्सको ने मदन लाल को मृत घोषित कर दिया तथा बाकी लोगो का इलाज किया ! इस हादसे में दुसरे ट्रक में बैठे एक युवक हेम राज गाँव रिडी को भी चोंटे आई है ! पुलिस ने मदन लाल के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है ! तथा दुसरे ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है !
इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया कि शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है ! ट्रक चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है !
Last Updated : Apr 6, 2019, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.