बिलासपुर: जुखाला के लोअर गसौड के पास एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए. गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं.
रात करीब साढ़े आठ बजे एक ट्रक ( HP24A 1926), जो ब्रह्मपुखर से बागा की ओर जा रहा था, उसने अपना ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर दिया. जिसके बाद एक और अन्य ट्रक ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद एक स्कूटर ( HP24A 1926) भी दूसरे ट्रक से टकरा गया.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटर सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान जुखाला के नलवाड गांव के रहने वाले 49 वर्षीय मदन लाल के रूप में हुई है. वहीं, स्कूटर पर पिछली सीट में बैठे भराड़ी घाट के कानना गांव के 60 वर्षीय तुलसी राम को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, दूसरे ट्रक में बैठे रिडी गांव के हेमराज को भी चोटें आई हैं.
दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने इन सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारकंड पहुंचाया. मामले की जांच कर रहे अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मदन लाल के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है. वहीं, दूसरे ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.