ETV Bharat / city

ऊना पुलिस ने पंजाब से पकड़ा बैटरी चोर गैंग, एक लाख 95 हजार नकदी बरामद

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 3:23 PM IST

ऊना के पक्का परोह में 9 अप्रैल को चोरी की बड़ी वारदात की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. एक कंपनी के गोदाम से करीब 150 बैटरी और ढाई लाख की नकदी पर हाथ साफ करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर (battery thief arrested)लिया.

battery thief arrested
ऊना पुलिस ने पंजाब से पकड़ा बैटरी चोर गैंग

ऊना: पक्का परोह में 9 अप्रैल को चोरी की बड़ी वारदात की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. एक कंपनी के गोदाम से करीब 150 बैटरी और ढाई लाख की नकदी पर हाथ साफ करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर (battery thief arrested)लिया. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. वहीं, चोरी की वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने करीब 1.95 लाख रुपए की भी रिकवरी भी इसी मामले में की है.

चोरी की इस वारदात में करीब 22 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया था. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में 6 पंजाब निवासी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्थानीय स्तर पर सूचना जुटाने के साथ-साथ सीसीटीवी की फुटेज को भी इस वारदात को सुलझाने में प्रयोग किया.

वीडियो

जिसके आधार पर पुलिस इन आरोपियों तक पहुंच पाई. वहीं, अब इस मामले की तहकीकात को आगे बढ़ाया जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ऊना: पक्का परोह में 9 अप्रैल को चोरी की बड़ी वारदात की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. एक कंपनी के गोदाम से करीब 150 बैटरी और ढाई लाख की नकदी पर हाथ साफ करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर (battery thief arrested)लिया. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. वहीं, चोरी की वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने करीब 1.95 लाख रुपए की भी रिकवरी भी इसी मामले में की है.

चोरी की इस वारदात में करीब 22 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया था. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में 6 पंजाब निवासी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्थानीय स्तर पर सूचना जुटाने के साथ-साथ सीसीटीवी की फुटेज को भी इस वारदात को सुलझाने में प्रयोग किया.

वीडियो

जिसके आधार पर पुलिस इन आरोपियों तक पहुंच पाई. वहीं, अब इस मामले की तहकीकात को आगे बढ़ाया जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.