ETV Bharat / city

ऊना पुलिस से बचने के लिए फिल्मी स्टाइल में आरोपियों ने दो मंजिला मकान से लगाई छलांग, दोनों की टांगे फ्रैक्चर

ऊना पुलिस (Una Police) ने बसदेहड़ा में दो युवकों को चिट्टे संग गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 14.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. आरोपी युवकों ने पुलिस से बचने के लिए दो मंजिला मकान की छत से छलांग लगा दी थी. हादसे में दोनों की टांगे फ्रैक्चर हो गयी हैं. दोनों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की पुष्टि डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने की है.

two-youths-jumped-from-a-two-storey-house-to-escape-from-police-in-una
फोटो.
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 1:59 PM IST

ऊना: पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत बुधवार को दो युवकों को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार (two youth arrest with chitta) किया है. दोनों आरोपी पुलिस को देख पूरे फिल्मी स्टाइल में दो मंजिला छत से कूद गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आ गई और पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Area hospital una) में भर्ती करवा दिया है. आरोपियों से पुलिस ने 14.43 ग्राम चिट्टा बरामद (14.43 gram chitta recovered) किया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात ऊना पुलिस (Una Police) बसदेहड़ा में गश्त (Patrolling in Basdehra) पर थी. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार दो युवकों को रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन पुलिस पार्टी को देख कर बाइक सवार युवक भागने की कोशिश करने लगे. भागते हुए युवक बाइक खड़ी कर दो मंजिला छत पर चढ़ गए और पुलिस से बचने के लिए वहां से छलांग लगा दी. जिससे दोनों युवकों की टांगे फ्रैक्चर (Legs Fracture) हो गई और पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया.

वीडियो.

तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से 14.43 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने चिट्टा रखने के आरोप में विशाल चंदेल निवासी मैहतपुर और जतिंद्र कुमार निवासी बसदेहड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भर्ती कराया गया है. जहां पुलिस की निगरानी में दोनों का उपचार जारी है.

हादसे में विशाल चंदेल की दोनों टांगे और जतिंद्र कुमार की एक टांग फैक्चर हुई है. डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चिट्टा रखने के आरोप में बसदेहड़ा में दो युवकों को काबू किया है. इस दौरान भागते हुए दोनों ने छत से छलांग लगा दी, जिससे उनकी टांगे फ्रैक्चर हो गई हैं. दोनों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: SIU टीम को बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

ऊना: पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत बुधवार को दो युवकों को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार (two youth arrest with chitta) किया है. दोनों आरोपी पुलिस को देख पूरे फिल्मी स्टाइल में दो मंजिला छत से कूद गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आ गई और पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Area hospital una) में भर्ती करवा दिया है. आरोपियों से पुलिस ने 14.43 ग्राम चिट्टा बरामद (14.43 gram chitta recovered) किया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात ऊना पुलिस (Una Police) बसदेहड़ा में गश्त (Patrolling in Basdehra) पर थी. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार दो युवकों को रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन पुलिस पार्टी को देख कर बाइक सवार युवक भागने की कोशिश करने लगे. भागते हुए युवक बाइक खड़ी कर दो मंजिला छत पर चढ़ गए और पुलिस से बचने के लिए वहां से छलांग लगा दी. जिससे दोनों युवकों की टांगे फ्रैक्चर (Legs Fracture) हो गई और पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया.

वीडियो.

तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से 14.43 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने चिट्टा रखने के आरोप में विशाल चंदेल निवासी मैहतपुर और जतिंद्र कुमार निवासी बसदेहड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भर्ती कराया गया है. जहां पुलिस की निगरानी में दोनों का उपचार जारी है.

हादसे में विशाल चंदेल की दोनों टांगे और जतिंद्र कुमार की एक टांग फैक्चर हुई है. डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चिट्टा रखने के आरोप में बसदेहड़ा में दो युवकों को काबू किया है. इस दौरान भागते हुए दोनों ने छत से छलांग लगा दी, जिससे उनकी टांगे फ्रैक्चर हो गई हैं. दोनों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: SIU टीम को बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.