ETV Bharat / city

पीजीआई में दो और महिलाओं ने तोड़ा दम, पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड में मरने वालों की संख्या पहुंची 11 - DC Una Raghav Sharma

ऊना में अवैध पटाखा फैक्ट्री (Illegal cracker factory in Una) में हुए विस्फोट मामले में (Una cracker factory blast case) मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आग में झुलसी पीजीआई में उपचराधीन एक और महिला की मौत हो गई है. जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस हादसे से जुड़ी यह दूसरी मौत है.

Una cracker factory blast case
ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 6:28 PM IST

ऊना: हरोली के बाथू स्थित अवैध पटाखा उद्योग (Illegal cracker factory in Una) में विस्फोट मामले में (Una cracker factory blast case) मृतकों का लगातार इजाफा हो रहा है. आग में झुलसी पीजीआई में उपचराधीन एक और महिला की मौत हो गई है. जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस हादसे से जुड़ी यह दूसरी मौत है. रविवार बाद दोपहर दम तोड़ने वाली महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी नसरीन के रूप में हुई है. जबकि शनिवार देर रात दम तोड़ने वाली महिला की पहचान शकीला, निवासी गांव गोरा, डाकघर बहरोली, जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी.

दोनों महिलाएं पिछले काफी समय से संतोषगढ़ में परिवारों सहित रहती थी. जिलाधीश राघव शर्मा ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में उपचारधीन घायल महिला शकीला की शनिवार रात्रि मौत हो गई. जबकि चार का उपचार जारी है. उन्होंने बताया कि एक युवती पीजीआई से स्वस्थ होकर वापस घर लौट आई हैं. गौरतलब है कि घटना के दिन में 6 महिलाओं की मौत मौके पर ही जिंदा जलने के चलते हो गई थी. जबकि 2 दिन के बाद तीन अन्य महिलाओं ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.

हादसे के दिन 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत के बाद 13 लोग घायल हो गए थे. जिनमें से 10 लोगों को गंभीर हालत के चलते पीछे रेफर किया गया था. जिसमें से अभी तक 5 महिलाओं की मौत हो चुकी है और एक युवती स्वस्थ होकर वापस आ चुकी है. जबकि एक युवक पीजीआई से ही गायब बताया जा रहा है. वहीं अब उपचाराधीन तीन महिलाएं जिंदगी और मौत के बीच पीजीआई में ही झूल रही हैं. डीसी राघव शर्मा (DC Una Raghav Sharma) ने शकीला और नसरीन की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अब इस हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 11 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: स्विट्जरलैंड को मात देगी अटल टनल, सवा साल में आए 17 लाख सैलानी: रामलाल मारकंडा

ऊना: हरोली के बाथू स्थित अवैध पटाखा उद्योग (Illegal cracker factory in Una) में विस्फोट मामले में (Una cracker factory blast case) मृतकों का लगातार इजाफा हो रहा है. आग में झुलसी पीजीआई में उपचराधीन एक और महिला की मौत हो गई है. जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस हादसे से जुड़ी यह दूसरी मौत है. रविवार बाद दोपहर दम तोड़ने वाली महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी नसरीन के रूप में हुई है. जबकि शनिवार देर रात दम तोड़ने वाली महिला की पहचान शकीला, निवासी गांव गोरा, डाकघर बहरोली, जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी.

दोनों महिलाएं पिछले काफी समय से संतोषगढ़ में परिवारों सहित रहती थी. जिलाधीश राघव शर्मा ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में उपचारधीन घायल महिला शकीला की शनिवार रात्रि मौत हो गई. जबकि चार का उपचार जारी है. उन्होंने बताया कि एक युवती पीजीआई से स्वस्थ होकर वापस घर लौट आई हैं. गौरतलब है कि घटना के दिन में 6 महिलाओं की मौत मौके पर ही जिंदा जलने के चलते हो गई थी. जबकि 2 दिन के बाद तीन अन्य महिलाओं ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.

हादसे के दिन 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत के बाद 13 लोग घायल हो गए थे. जिनमें से 10 लोगों को गंभीर हालत के चलते पीछे रेफर किया गया था. जिसमें से अभी तक 5 महिलाओं की मौत हो चुकी है और एक युवती स्वस्थ होकर वापस आ चुकी है. जबकि एक युवक पीजीआई से ही गायब बताया जा रहा है. वहीं अब उपचाराधीन तीन महिलाएं जिंदगी और मौत के बीच पीजीआई में ही झूल रही हैं. डीसी राघव शर्मा (DC Una Raghav Sharma) ने शकीला और नसरीन की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अब इस हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 11 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: स्विट्जरलैंड को मात देगी अटल टनल, सवा साल में आए 17 लाख सैलानी: रामलाल मारकंडा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.