ऊना: सरकार द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने के लिए अनेकों योजनाओं का शुभारंभ किया गया है. इसी कड़ी में बंगाणा में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में कृषक बकरी पालन परियोजना के तहत किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया. इस शिविर के दौरान 28 किसानों को 92 बकरियां व 26 बकरे प्रदान किए गए. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बरनोह डंगेड़ा में पशुओं के लिए एक अस्पताल का निर्माण करेगी.
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि इसी स्थान पर मुर्राह नस्ल की भैंस व रेड सिंधि नस्ल की गाय का ब्रीडिंग फॉर्म भी खोला जाएगा, जिससे पशु पालकों को उन्नत नस्ल के पशु मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि गायों के कृत्रिम गर्भाधारण इजेंक्शन तैयार करने के लिए एक लैब लमलैहड़ी में बनाई जाएगी, जिसके लिए प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को मंज़ूरी के लिए भेजा गया है.
पशुपालन मंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए आवश्यक है कि किसान भी जागरूक हों और अच्छी नस्ल के पशु पालन करें, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय का साधन मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी खंड स्तरीय पशु चिकित्सालयों में आधारभूत ढांचा मजबूत करने के प्रयास जारी हैं और प्रदेश सरकार हर अस्पताल में तीन डॉक्टरों की तैनाती का साथ-साथ एंबुलेंस और लैब की सुविधा भी प्रदान करेगी.