ऊना: बंगाणा उपमंडल के हरी नगर के नजदीक शनिवार दोपहर श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो कार से टकरा गई. हादसे में 12 श्रद्धालु घायल हुए हैं. घायल श्रद्धालु को बंगाणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एक श्रद्धालु को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद पंजाब के जिला होशियारपुर के रहने वाले श्रद्धालु टेम्पो मालवाहक वाहन में सवार होकर शाहतलाई से माथा टेक कर घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच जैसे ही टेम्पो थाना कलां के नजदीक हरी नगर के पास पहुंचा तो वहां से मलांगड़ की ओर आ रही कार से टकरा गई.
आपको बता दें कि शुक्रवार को भी ऊना के पंडोगा में श्रद्धालुओं से भरा एक टेम्पो पलट गया था. जिसमे दो साल के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
वहीं बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी कमल शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं का इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
घायलों की सूची:
हादसे में आशा रानी पत्नी योग राज, इंद्र कौर पत्नी हंस राज, काजल रानी पत्नी सुनील कुमार, अनिशा पत्नी अश्विनी कुमार, हंस राज पुत्र परमजीत, जसविंदर देवी पत्नी नीरज गौतम, सोनाली पुत्री सुनील कुमार, वंश कुमार पुत्र सुनिल कुमार, जगदीश कुमार पुत्र मोहन सिंह. सभी घायल गांव लालवान, तहसील गढ़शंकर, जिला होशियारपुर पंजाब के रहने वाले हैं.