ऊना: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गुरुवार को बीमारी से जूझ रहे 24 जरूरतमंद परिवारों को 10 लाख रुपये के चेक बांटे. इसी बीच सत्ती ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को इलाज से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा, इसलिए सीएम जयराम ठाकुर द्वारा लोगों को आर्थिक मदद दी जा रही है.
पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 24 जरूरतमंद परिवारों के लोग किसी ना किसी बीमारी से जूझ रहे थे और कई लोगों ने अपने इलाज के लिए दूसरे लोगों से उधार पैसे भी लिए थे.
ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उन लोगों की आर्थिक मदद की जा रही है, ताकि कोई भी इलाज से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि आज 24 जरूरतमंद परिवारों को 10 लाख से ज्यादा की आथिक मदद की गई है और आगे भी ये सहायता जारी रहेगी.
सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि जो व्यक्ति इलाज का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं, उसकी सहायता प्रदेश सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि मरीज अपने खर्च का पूरा ब्यौरा उन्हें भेजे, ताकि वो उनकी आर्थिक मदद कर सके.
बता दें कि कोरोना महामारी से हर वर्ग जूझ रहा है और सभी की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. इसी बीच प्रदेश सरकार ने जरूरतमंद परिवारों के लिए ये सराहनीय कदम उठाया है. प्रदेश सरकार हर उस व्यक्ति की मदद कर रही है, जो इलाज करवाने में सक्षम नहीं है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, CM करेंगे शिरकत