नई दिल्ली: आने वाले सालों में भारत की अर्थव्यवस्था जापान से आगे निकल सकती है. इससे 2030 तक भारत संभवतः दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अर्थशास्त्रियों के अनुसार, यह बदलाव 2025 तक हो सकता है. जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का अनुमान है कि उस समय तक भारत की जीडीपी जापान से अधिक हो जाएगी.
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स का अनुमान
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के अनुसार, भारत का अनुमान है कि 2030 तक जीडीपी 7.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी, जो जापान से आगे निकल जाएगी, जिसकी वर्तमान जीडीपी 4.2 ट्रिलियन डॉलर है.
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रैंकिंग में भारत की बढ़त कोविड के बाद मजबूत आर्थिक सुधार, युवा आबादी और बढ़ती आर्थिक क्षमताओं के कारण हुई है, जिससे क्षेत्रीय शक्ति के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है.
आईएमएफ का अनुमान
आईएमएफ ने अनुमान लगाया है कि भारत की जीडीपी 2024 में 7 फीसदी और 2025 में 6.5 फीसदी बढ़ेगी, जबकि जापान की वृद्धि 2024 में मामूली 0.3 फीसदी रहने की उम्मीद है. भारत ने 2021 से अपने मजबूत आर्थिक विस्तार को बनाए रखा है, जो मुख्य रूप से ठोस घरेलू मांग से प्रेरित है. 2023 की पहली तिमाही में भारत ने 7.8 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की, जिससे यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बन गई.
2026 तक भारत की जीडीपी 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो सरकार के मूल लक्ष्य से थोड़ा पीछे है, और यह अपनी ऊपर की ओर बढ़ती रहेगी. यूबीएस के अनुसार भारत 2026 तक तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बनने की राह पर है.