ETV Bharat / city

आजादी के 71 साल बाद भी सड़क सुविधा से मरहूम पलगोटवासी, डीसी ने दिया आश्वासन

आजादी के 71 साल बाद भी सड़क सुविधा मिलने की राह देख रहे कुटलैहड़ के पलगोट वासियों को अपनी समस्या के जल्द समाधान होने की आस जगी है.

सड़क सुविधा से वंचित पलगोटवासी
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 6:48 PM IST

ऊना: आजादी के 71 साल बाद भी सड़क सुविधा मिलने की राह देख रहे कुटलैहड़ के पलगोट वासियों को अपनी समस्या के जल्द समाधान होने की आस जगी है.

no road facility in una
सड़क सुविधा से वंचित पलगोटवासी

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने गांव की सड़क की समस्या को मीडिया के माध्यम से उठाया. जिस कारण प्रशासन हरकत में आया और डीसी ऊना ने ग्रामीणों से मुलाकात कर शीघ्र ही समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है.

ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले किसी भी विधायक या सांसद ने उनके गांव की सुध नहीं ली. कई बार सड़क समस्या को लेकर नेताओं से मिले मगर कोई हल नहीं हुआ है. जिस कारण पिछले कई वर्षों से ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित रहे.

लोगों का कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं होगा तो लोकसभा चुनाव में किसी राजनीतिक दल को वोट नहीं करेंगे और नोटा दबाएंगे.

सड़क सुविधा से वंचित पलगोटवासी

वहीं, इस मामले पर डीसी ऊना राकेश प्रजापति ने बताया कि उनके ध्यान में इस प्रकार कोई मामला नहीं था, लेकिन मामला सामने आते ही उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात करके वोट देने का आह्वान किया है.

ऊना: आजादी के 71 साल बाद भी सड़क सुविधा मिलने की राह देख रहे कुटलैहड़ के पलगोट वासियों को अपनी समस्या के जल्द समाधान होने की आस जगी है.

no road facility in una
सड़क सुविधा से वंचित पलगोटवासी

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने गांव की सड़क की समस्या को मीडिया के माध्यम से उठाया. जिस कारण प्रशासन हरकत में आया और डीसी ऊना ने ग्रामीणों से मुलाकात कर शीघ्र ही समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है.

ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले किसी भी विधायक या सांसद ने उनके गांव की सुध नहीं ली. कई बार सड़क समस्या को लेकर नेताओं से मिले मगर कोई हल नहीं हुआ है. जिस कारण पिछले कई वर्षों से ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित रहे.

लोगों का कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं होगा तो लोकसभा चुनाव में किसी राजनीतिक दल को वोट नहीं करेंगे और नोटा दबाएंगे.

सड़क सुविधा से वंचित पलगोटवासी

वहीं, इस मामले पर डीसी ऊना राकेश प्रजापति ने बताया कि उनके ध्यान में इस प्रकार कोई मामला नहीं था, लेकिन मामला सामने आते ही उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात करके वोट देने का आह्वान किया है.

ऊना
पलघोट वासियों के नोटा के ऐलान के बाद जागा प्रशासन, सड़क न मिलने के कारण ग्रामीणों ने किया था नोटा दबाने का ऐलान, डीसी ने ग्रामीणों से मुलाक़ात कर समस्या के समाधान का दिया आश्वासन, ग्रामीणों से वोट करने की भी की अपील।

आजादी के 71 साल बाद भी सड़क सुविधा मिलने की राह देख रहे कुटलैहड़ के पलघोट वासियों को अपनी समस्या के जल्द समाधान होने  की आस जगी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने गांव की सड़क की समस्या को मीडिया के माध्यम से उठाया । जिस कारण प्रशासन हरकत में आया और डीसी ऊना ने ग्रामीणों से मुलाकात कर  शीघ्र ही समस्या को हल करने का आश्वासन दिया।  वहीँ डीसी ऊना ने ग्रामीणों से अपने मत का प्रयोग करने का भी आह्वान किया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले किसी भी विधायक या सांसद ने उनके गांव की सुध नही ली । कई बार सड़क समस्या को लेकर नेताओं से मिले मगर कोई हल नही हुआ है। जिस कारण पिछले कई वर्षों से ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित रहे ।

बाइट -- राकेश प्रजापति (डीसी ऊना)
                  IMPACT 2

डीसी ऊना राकेश प्रजापति ने बताया कि उनके ध्यान में इस प्रकार कोई मामला नहीं था लेकिन मामला सामने आते ही उन्होंने ग्रामीणों से मुलाक़ात करके वोट देने का आह्वान किया है। 


बाइट -- दौलत राम (स्थानीय वासी)
                    IMPACT 3 

वहीं ग्रामीणों ने डीसी ऊना द्वारा दिये गए आश्वसन का आभार व्यक्त किया है , और लोकसभा चुनावों में मतदान करने की हामी भरी। वहीं ग्रामीणों ने ये भी चेताया कि अगर प्रशासन द्वारा आचार संहिता के बाद सड़क नही बनाई तो ग्रामीण जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.