ऊनाः सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने जिला मुख्यालय पर बरसात में पानी के भराव की स्थिति के बीच पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के किए गए निरीक्षण पर सवाल खड़े किए हैं. सतपाल रायजादा ने कहा कि करीब 3 वर्ष होने को है और प्रदेश बीजेपी सरकार है.
पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती यह प्रचार करते हैं कि मुख्यमंत्री और उनकी गहरी मित्रता है. ऐसे में वह असंवैधानिक शक्ति की तरह काम करना उनकी आदत हो गई है. मुख्यमंत्री के नाम का दुरुपयोग करने का हर संभव प्रयास क्षेत्र में किया जा रहा है.
सतपाल रायजादा ने कहा कि सत्ती कोई नए नेता नहीं बने हैं कि उन्हें निरीक्षण करना पड़े. 18 वर्षों से वे चुनावी राजनीति में है, उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने 18 वर्षों में क्या किया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यह पानी भराव इसी वर्ष हुआ है क्या.
विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि वर्षों से पानी भराव की यह समस्या है. नगर परिषद के माध्यम इसे काफी काम करने का प्रयास हुआ है, लेकिन इसके लिए व्यापक बड़ी योजना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने पूर्व कांग्रेस सरकार के समय वीरभद्र सिंह से आग्रह कर करीब 23 करोड़ की योजना को ऊना के लिए बनवाया.
इसी बीच स्वा योजना का पैसा केंद्र सरकार की ओर से रोका गया, जिसके चलते बजट मिलने में देरी हुई. विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जनता ने विपक्ष में बिठाया. रायजादा ने कहा कि हम लगातार इस मांग को उठाते आए हैं कि पानी निकासी की योजना के लिए सरकार बजट दें पर हर वर्ष बीजेपी सरकार ने इस ओर बेरुखी दिखाई है.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश के नदी-नाले उफान पर, लोगों ने की ब्यास नदी किनारे पुलिस पेट्रोलिंग की मांग