ETV Bharat / city

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर: सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष, जयराम सरकार को बताया पेपर लीक गैंग - नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले पेपर लीक का मामला प्रदेश भर में तूल पकड़ता जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इन 74,000 बेरोजगार युवाओं का गुनहगार कौन है. मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने पर भी ऐतराज जताते हुए इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की बात कही. उन्होंने प्रदेश सरकार को लीकेज गैंग का टाइटल देते हुए हर परीक्षा से पहले पेपर लीक करने का आरोप लगाया.

Leader of Opposition Mukesh Agnihotri
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री
author img

By

Published : May 7, 2022, 8:20 PM IST

ऊना: पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले पेपर लीक का मामला प्रदेश भर में तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इसी मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए सरकार पर बेहद गंभीर आरोप जड़े. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हाल ही में हुई घटना से प्रदेश भर में करीब 74,000 बेरोजगार युवा प्रभावित हुए हैं.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इन 74,000 बेरोजगार युवाओं का गुनहगार कौन है. मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने पर भी ऐतराज जताते हुए इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की बात कही. उन्होंने प्रदेश सरकार को लीकेज गैंग का टाइटल देते हुए हर परीक्षा से पहले पेपर लीक करने का आरोप लगाया.

वीडियो.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में भाग ले रहे करीब 74,000 बेरोजगार युवाओं का गुनहगार कौन है, सरकार को उसे सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि पेपर लीक मामले में ना सिर्फ पेपर की खरीद-फरोख्त करने वाले लोग शामिल हैं, बल्कि पुलिस और सरकार के लोगों की भी इसमें मिलीभगत है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा (Mukesh Agnihotri on jairam government) कि जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में अप्रत्याशित अंक हासिल किए हैं, उनसे पूछताछ की जानी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में एसआईटी का गठन करने को लेकर भी प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा कि सरकार ने आदत से मजबूर होकर एसआईटी का गठन किया है, जबकि इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की मांग सरकार के समक्ष कांग्रेस लगातार उठा रही है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में परीक्षा से पूर्व पेपर लीक होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. प्रदेश की यह सरकार लीकेज गैंग बनकर रह चुकी है. उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच को सार्वजनिक किया जाना चाहिए. प्रदेश के हर नागरिक और विशेष रूप से उन 74,000 बेरोजगार युवाओं को भी यह पता लगना चाहिए कि उनके साथ इतना बड़ा धोखा करने वाला व्यक्ति है कौन.

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द मामला: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मांगा CM जयराम से इस्तीफा

ऊना: पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले पेपर लीक का मामला प्रदेश भर में तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इसी मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए सरकार पर बेहद गंभीर आरोप जड़े. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हाल ही में हुई घटना से प्रदेश भर में करीब 74,000 बेरोजगार युवा प्रभावित हुए हैं.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इन 74,000 बेरोजगार युवाओं का गुनहगार कौन है. मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने पर भी ऐतराज जताते हुए इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की बात कही. उन्होंने प्रदेश सरकार को लीकेज गैंग का टाइटल देते हुए हर परीक्षा से पहले पेपर लीक करने का आरोप लगाया.

वीडियो.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में भाग ले रहे करीब 74,000 बेरोजगार युवाओं का गुनहगार कौन है, सरकार को उसे सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि पेपर लीक मामले में ना सिर्फ पेपर की खरीद-फरोख्त करने वाले लोग शामिल हैं, बल्कि पुलिस और सरकार के लोगों की भी इसमें मिलीभगत है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा (Mukesh Agnihotri on jairam government) कि जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में अप्रत्याशित अंक हासिल किए हैं, उनसे पूछताछ की जानी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में एसआईटी का गठन करने को लेकर भी प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा कि सरकार ने आदत से मजबूर होकर एसआईटी का गठन किया है, जबकि इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की मांग सरकार के समक्ष कांग्रेस लगातार उठा रही है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में परीक्षा से पूर्व पेपर लीक होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. प्रदेश की यह सरकार लीकेज गैंग बनकर रह चुकी है. उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच को सार्वजनिक किया जाना चाहिए. प्रदेश के हर नागरिक और विशेष रूप से उन 74,000 बेरोजगार युवाओं को भी यह पता लगना चाहिए कि उनके साथ इतना बड़ा धोखा करने वाला व्यक्ति है कौन.

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द मामला: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मांगा CM जयराम से इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.