ऊना: वीरवार देर रात सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam una tour) ऊना पहुंचे. इस दौरान सीएम जयराम का बीजेपी नेताओं ने कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया. सीएम ने ऊना दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (jairam thakur attacks on opposition leader) पर तंज कसा है.
सीएम जयराम (himachal cm on mukesh agnihotri) ने तंज कसते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष प्रदेश भर में हल्ला मचाते फिर रहे हैं कि मैं तो गाड़ी में बैठ चुका हूं और जिसे चढ़ना है वह जल्दी आएं. सीएम ने कहा कि जिस जल्दबाजी में मुकेश अग्निहोत्री दिखाई दे रहे हैं, उससे गाड़ी का एक्सीडेंट होने की आशंका बढ़ती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष थोड़ा सब्र रखें.
विपक्ष पर चुटकी लेते हुए सीएम जयराम ने कहा कि ( jairam thakur on congress) कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं. कांग्रेस के नेता अपनी ही पार्टी में पदों के लिए दौड़ भाग में लगे हुए हैं. हालांकि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष को हटाने के लिए कांग्रेस के कुछ नेता विधायकों को लेकर दिल्ली में डटे हैं. कुछ लोग पार्टी के अध्यक्ष को भी हटाना चाहते हैं. कांग्रेस के भीतर हर किसी को कुर्सी चाहिए.
मंडी जहरीली शराब मामले (mandi poisonous liquor case) पर सीएम जयराम ने कहा कि जांच को लेकर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर दिया गया है. दोषियों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुंदर नगर में हुई इस घटना की जांच में बहुत सारी चीजें निकलकर सामने आ रही है और जल्द इस से पर्दा उठने वाला है.
वहीं, पंजाब में ईडी की (jairam on ed raid) छापेमारी पर सीएम जयराम ने कहा कि कानून सदैव अपना काम करता है. उसी कड़ी में पंजाब में छापेमारी भी की गई है. छापेमारी को लेकर पंजाब के नेताओं को समझना चाहिए. लंबे अरसे से जिन लोगों के खिलाफ मामले चल रहे थे, उन पर यह कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ें: अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकेंगे कांगड़ा के स्वयं सहायता समूह, सीएम ने किया कांगड़ा हैंपर का शुभारंभ