ऊना: केंद्र की मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का बजट 5 जुलाई को पेश करने जा रही है. बजट को लेकर जिला ऊना के किसानों, व्यापारियों और युवाओं को खासी उम्मीद है. जहां किसान बजट में कम दाम पर बीज और खाद मिलने की आस लगाए बैठे हैं. वहीं, व्यापारी वर्ग और युवाओं को भी मोदी सरकार के बजट से काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़े: बजट को लेकर ये है हिमाचल के युवाओं की मांग, मोदी सरकार को याद दिलाया 2014 का ये वादा
किसानों का कहना कि सरकार को पानी बचाने के लिए भी उचित कदम उठाने चाहिए. क्योंकि जिला ऊना में पानी का स्तर दिन-प्रतिदिन निम्न हो रहा है. जिससे उनके खेतों के लिए पानी कम मात्रा में उपलब्ध हो पा रहा है. वहीं, व्यापारी वर्ग जीएसटी की दरों में कटौती की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि मोदी सरकार ने 2014 में 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया. जिस कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी है. युवाओं को इस बजट से उम्मीद है कि मोदी सरकार अपने बजट में युवाओं के लिये नौकरियों का पिटारा खोलेगी. युवाओं का मानना है कि रोजगार न होने के कारण युवा नशे की तरफ या आपराधिक घटनाओं में शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़े: HPU ने जारी की NEET की स्टेट मेरिट, बैजनाथ की ईशिता आजाद बनीं स्टेट टॉपर
वहीं, जिला ऊना के लोगों को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से भी खासी उम्मीदें हैं. लोगों का मानना है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को पहली बार केंद्रीय मंत्री की सौगात मिली है. लोगों को उम्मीद है चुनाव के समय जनता से किए वादे को पूरा करने के लिए अहम कदम उठाएंगे.