ऊना: जिला मुख्यालय ऊना में सरकारी एंबुलेंस के चालक (ambulance driver assaulted at una ) के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित चालक के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन में जुट गई है. आरोप निजी एंबुलेंस चालक पर लगा है.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित चालक अनिल सैनी ने बताया कि वह रीजनल अस्पताल ऊना (una regional hospital) में कार्यरत है. शनिवार देर रात एक मरीज को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया था. मरीज के परिजन, मेरे पास उसे पीजीआई लेकर चलने की गुहार लेकर आए. उसकी ड्यूटी करीब 15 या 20 मिनट बाद खत्म हो रही थी. ऐसे में उसने मरीज के परिजनों को निजी एंबुलेंस में तेल खर्च पर पीजीआई भेजने का इंतजाम कर दिया.
इस दौरान जोगी, कुमार और विशाल उसके पास आए और मरीज को अन्य एंबुलेंस में भेजने का विरोध करते हुए झगड़ा शुरु कर दिया. तीनों आरोपियों ने इस दौरान अनिल सैनी के साथ मारपीट भी की. डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह (dsp una on crime) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.