ETV Bharat / city

शारदीय नवरात्र आज से शुरू, DC ने तैयारियों का लिया जायजा - शारदीय नवरात्र शुरू

आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को डीसी संदीप कुमार ने चिंतपूर्णी में मेले में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने लोगों श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर ही मंदिर में दर्शन करें.

DC Sandeep Kumar inspected the preparations for Navratri in Una
डीसी संदीप कुमार
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 7:14 AM IST

Updated : Oct 17, 2020, 1:46 PM IST

चिंतपूर्णीः धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं. शुक्रवार को मेला शुरू होने से पहले डीसी संदीप कुमार ने चिंतपूर्णी में मेले में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार पार्किंग सदन शंभू बैरियर एमआरसी ग्रुप में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली दर्शन पर्ची और थर्मल स्क्रीनिंग का निरीक्षण किया.

संदीप कुमार ने बताया कि मेले में चिंतपूर्णी मंदिर दर्शन के लिए सुबह 5:00 बजे से खोल जाएगा. इसके अलावा रात 11:00 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. उन्होंने मेले में तैनात पुलिस प्रशासन मंदिर न्यास के कर्मचारियों को हिदायत दी कि सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के कोई भी श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश न हो उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वह अपने स्वास्थ्य का खुद ध्यान रखें.

डीसी ने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था श्रद्धालुओं को पानी पिलाने और शौचालयों का प्रबंध कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीमार बुजुर्ग बच्चों को मंदिर में लाने से सभी लोग परहेज करें. उन्होंने मेले में सफाई दुरुस्त रखने के लिए मंदिर न्यास को उचित दिशा निर्देश दिए हैं.

डीसी ने चिंतपूर्णी के दुकानदारों से भी आग्रह किया है कि दुकानों के आगे भिक्षावृत्ति को हटाने का प्रयास करें. उन्होंने बताया कि मेले में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस बल में भी बढ़ोतरी की गई हैं. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालु मंदिर में प्रसाद ले जा सकते हैं, लेकिन प्रसाद मंदिर में चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है.

चिंतपूर्णीः धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं. शुक्रवार को मेला शुरू होने से पहले डीसी संदीप कुमार ने चिंतपूर्णी में मेले में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार पार्किंग सदन शंभू बैरियर एमआरसी ग्रुप में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली दर्शन पर्ची और थर्मल स्क्रीनिंग का निरीक्षण किया.

संदीप कुमार ने बताया कि मेले में चिंतपूर्णी मंदिर दर्शन के लिए सुबह 5:00 बजे से खोल जाएगा. इसके अलावा रात 11:00 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. उन्होंने मेले में तैनात पुलिस प्रशासन मंदिर न्यास के कर्मचारियों को हिदायत दी कि सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के कोई भी श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश न हो उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वह अपने स्वास्थ्य का खुद ध्यान रखें.

डीसी ने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था श्रद्धालुओं को पानी पिलाने और शौचालयों का प्रबंध कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीमार बुजुर्ग बच्चों को मंदिर में लाने से सभी लोग परहेज करें. उन्होंने मेले में सफाई दुरुस्त रखने के लिए मंदिर न्यास को उचित दिशा निर्देश दिए हैं.

डीसी ने चिंतपूर्णी के दुकानदारों से भी आग्रह किया है कि दुकानों के आगे भिक्षावृत्ति को हटाने का प्रयास करें. उन्होंने बताया कि मेले में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस बल में भी बढ़ोतरी की गई हैं. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालु मंदिर में प्रसाद ले जा सकते हैं, लेकिन प्रसाद मंदिर में चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.