ETV Bharat / city

कोरोना मरीजों के डांस का वीडियो वायरल, पंजाबी और पहाड़ी गानों पर लगाए ठुमके - dance video virl of Corona victims in una

इन दिनों ऊना के एक कोविड केयर सेंटर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कोरोना पीड़ित इलाज के साथ-साथ संगीत और डांस थेरेपी का उपयोग कर रहे हैं और पंजाबी व पहाड़ी गानों पर ठुमके लगा रहे हैं.

dance  video virl of  Corona victims on social media
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:43 PM IST

ऊना: ऊना के एक कोविड केयर सेंटर में कोरोना पीड़ित अपनी दिनचर्या में संगीत और डांस थेरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनके इसी डांस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि लोग पंजाबी और पहाड़ी गानों पर खूब थिरक रहे हैं.

दरअसल, एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने डांस का वीडियो मीडिया को भेजा है और संगीत को तनाव मुक्त रहने और बीमारी से लड़ने में कारगर बताया है. बता दें कि कोरोना से लड़ने में संगीत भी अहम भूमिका निभा सकता है, क्योंकि इसका दावा ऊना के स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओं ने किया है.

वीडियो.

ऊना के कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आए थे. जिससे उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा गया है, लेकिन इस सेंटर में ये कोरोना योद्धा अन्य मेडिकल सुविधा के साथ-साथ संगीत को भी अहमियत दे रहे हैं और संगीत को तनाव मुक्त रहकर बीमारी से लड़ने में कारगर मान रहे हैं.

वीडियो

शायद यही कारण है कि ये योद्धा अपनी डेली रूटीन में संगीत की धुन पर थिरकते हैं. वहीं, जब जिला अस्पताल के अधिकारियों को कोरोना पीड़ितों के डांस से अवगत कराया गया, तो उन्होंने भी इस डांस थैरपी की तारीफ की. साथ ही वायरल वीडियो में एक शख्स पीपीई किट पहने हुए नजर आ रहा है.

सीनियर डॉक्टर निखिल सहोर्ड ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में लोगों द्वारा तनाव से दूर रहने के लिए एक अच्छी पहल की गई है, क्योंकि इससे कोरोना रोगी को काफी सहायता मिलती है और वो तनाव मुक्त होते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल करने में कोई बुराई नहीं है,लेकिन सामाजिक दूरी और मास्क लगाना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में किडनी रोगी राकेश ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर पत्नी के साथ लौटे घर

ऊना: ऊना के एक कोविड केयर सेंटर में कोरोना पीड़ित अपनी दिनचर्या में संगीत और डांस थेरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनके इसी डांस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि लोग पंजाबी और पहाड़ी गानों पर खूब थिरक रहे हैं.

दरअसल, एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने डांस का वीडियो मीडिया को भेजा है और संगीत को तनाव मुक्त रहने और बीमारी से लड़ने में कारगर बताया है. बता दें कि कोरोना से लड़ने में संगीत भी अहम भूमिका निभा सकता है, क्योंकि इसका दावा ऊना के स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओं ने किया है.

वीडियो.

ऊना के कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आए थे. जिससे उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा गया है, लेकिन इस सेंटर में ये कोरोना योद्धा अन्य मेडिकल सुविधा के साथ-साथ संगीत को भी अहमियत दे रहे हैं और संगीत को तनाव मुक्त रहकर बीमारी से लड़ने में कारगर मान रहे हैं.

वीडियो

शायद यही कारण है कि ये योद्धा अपनी डेली रूटीन में संगीत की धुन पर थिरकते हैं. वहीं, जब जिला अस्पताल के अधिकारियों को कोरोना पीड़ितों के डांस से अवगत कराया गया, तो उन्होंने भी इस डांस थैरपी की तारीफ की. साथ ही वायरल वीडियो में एक शख्स पीपीई किट पहने हुए नजर आ रहा है.

सीनियर डॉक्टर निखिल सहोर्ड ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में लोगों द्वारा तनाव से दूर रहने के लिए एक अच्छी पहल की गई है, क्योंकि इससे कोरोना रोगी को काफी सहायता मिलती है और वो तनाव मुक्त होते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल करने में कोई बुराई नहीं है,लेकिन सामाजिक दूरी और मास्क लगाना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में किडनी रोगी राकेश ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर पत्नी के साथ लौटे घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.