ऊना: इस साल हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों को लेकर जहां भाजपा बूथ स्तर तक अपने संगठन की मजबूती का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस ने भी चुनावी जंग में उतरने के लिए अपने संगठन को तैयार करना शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर ऊना जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में बुधवार को जिला कांग्रेस की अहम बैठक आयोजित की गई. कांग्रेस की इस बैठक को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. सिर्फ कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के अलावा किसी को भी इस बैठक (Meeting of Congress in Una) की सूचना नहीं दी गई थी.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रणजीत राणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत कोटली विशेष (Congress co in charge Gurkeerat Kotli) रूप से उपस्थित रहे. वहीं इस बैठक में पूर्व सांसद चंद्रेश कुमारी, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक सतपाल रायजादा, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राकेश कालिया सहित जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पांचो मंडलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत कोटली ने जहां सभी नेताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया, वहीं कांग्रेस हाईकमान द्वारा तय किये गए कार्यक्रमों की भी जानकारी दी.
इस दौरान गुरकीरत कोटली ने सभी पदाधिकारियों को इस साल होने वाले चुनावों की तैयारी अभी से शुरू करते हुए कांग्रेस की नीतियों के साथ साथ भाजपा सरकारों की नाकामियों को जनता के बीच लेकर जाने का भी आहवान किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष की भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कांग्रेस पार्टी जनता के साथ खड़ी रही और जनता से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर विधानसभा के अंदर और बाहर उठाया गया है.
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है और पार्टी में नेता, नीति और नियत की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी व जोश के साथ चुनावों की ओर बढ़ रहा है और जीत भी कांग्रेस पार्टी की पक्की है. वहीं कोटली ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा ने पांच वर्ष में कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता हमेशा डबल इंजन की बात कहते थे, लेकिन आज प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि डबल इंजन सीज हो चुका है, न तो केंद्र में कोई विकास की बात चल रही और हिमाचल में तो हर वर्ग को धोखा ही दिया गया है.