ETV Bharat / city

Commercial Paragliding in una: ऊना में कमर्शियल पैराग्लाइडिंग को हरी झंडी, जल्द उड़ान भरेंगे पैराग्लाइडर्स - himachal latest hindi news

ऊना में कमर्शियल पैराग्लाइडिंग की अधिसूचना (Commercial paragliding in Una) जारी कर दी है. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है, जब कुटलैहड़ के चुल्हड़ी से पैराग्लाइडर्स उड़ान (paragliding sites in himachal) भरेंगे. इससे स्थानीय क्षेत्र के युवा पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में करियर स्थापित करते हुए आजीविका प्राप्त कर सकेंगे.

commercial paragliding in una
फोटो.
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 4:25 PM IST

ऊना: जिले के पर्यटन विकास में एक और मील का पत्थर जुड़ चुका है. प्रदेश सरकार ने ऊना के ऊपरी क्षेत्रों में कमर्शियल टेंडम पैराग्लाइडिंग (Commercial paragliding in Una) की अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके तहत अब कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चुल्हड़ी को टेक ऑफ और अंदरोली को लैंडिंग साइट के रूप में आधिकारिक अनुमति मिल गई है. जल्द ही इन क्षेत्रों में प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ साथ पंजाब और हरियाणा राज्यों के लोगों को भी पैराग्लाइडिंग की सुविधा नजदीकी क्षेत्र में हासिल हो सकेगी. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों को इस सुविधा से प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के भी समुचित अवसर मिल सकेंगे. स्थानीय क्षेत्र के युवा पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में करियर स्थापित करते हुए आजीविका (paragliding sites in himachal) प्राप्त कर सकेंगे.

हिमाचल पर्यटन विभाग (himachal tourism department) ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों के बाद अब मैदानी क्षेत्रों के ऊपरी इलाकों में भी साहसिक गतिविधियां आधिकारिक रूप से शुरू हो सकेंगी. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है, जब कुटलैहड़ के चुल्हड़ी से पैराग्लाइडर्स को उड़ान भरने की औपचारिक अनुमति मिल गई है.

वीडियो.

अनुमति मिलने से अब यहां पर व्यावसायिक स्तर पर पैराग्लाइडिंग गतिविधियां (paragliding sites in himachal) की जा सकेंगी, जिससे क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा दूर-दूर से पर्यटक यहां पर पैराग्लाइडिंग करने के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा.


वहीं, डीसी राघव शर्मा ने कहा कि अंदरौली में वाटर स्पोर्ट्स (water sports in una) के लिए बीबीएमबी से अनुमति मिलने के बाद वॉटर स्पोर्ट्स का ट्रायल भी सफल रहा है. बहुत जल्द गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ को साहसिक खेलों के केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Leopard Attack in Himachal: सोलन में तेंदुए का आतंक, ड्यूटी पर जा रहे वनकर्मी पर किया हमला

ऊना: जिले के पर्यटन विकास में एक और मील का पत्थर जुड़ चुका है. प्रदेश सरकार ने ऊना के ऊपरी क्षेत्रों में कमर्शियल टेंडम पैराग्लाइडिंग (Commercial paragliding in Una) की अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके तहत अब कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के चुल्हड़ी को टेक ऑफ और अंदरोली को लैंडिंग साइट के रूप में आधिकारिक अनुमति मिल गई है. जल्द ही इन क्षेत्रों में प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ साथ पंजाब और हरियाणा राज्यों के लोगों को भी पैराग्लाइडिंग की सुविधा नजदीकी क्षेत्र में हासिल हो सकेगी. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों को इस सुविधा से प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के भी समुचित अवसर मिल सकेंगे. स्थानीय क्षेत्र के युवा पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में करियर स्थापित करते हुए आजीविका (paragliding sites in himachal) प्राप्त कर सकेंगे.

हिमाचल पर्यटन विभाग (himachal tourism department) ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों के बाद अब मैदानी क्षेत्रों के ऊपरी इलाकों में भी साहसिक गतिविधियां आधिकारिक रूप से शुरू हो सकेंगी. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है, जब कुटलैहड़ के चुल्हड़ी से पैराग्लाइडर्स को उड़ान भरने की औपचारिक अनुमति मिल गई है.

वीडियो.

अनुमति मिलने से अब यहां पर व्यावसायिक स्तर पर पैराग्लाइडिंग गतिविधियां (paragliding sites in himachal) की जा सकेंगी, जिससे क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा दूर-दूर से पर्यटक यहां पर पैराग्लाइडिंग करने के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा.


वहीं, डीसी राघव शर्मा ने कहा कि अंदरौली में वाटर स्पोर्ट्स (water sports in una) के लिए बीबीएमबी से अनुमति मिलने के बाद वॉटर स्पोर्ट्स का ट्रायल भी सफल रहा है. बहुत जल्द गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ को साहसिक खेलों के केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Leopard Attack in Himachal: सोलन में तेंदुए का आतंक, ड्यूटी पर जा रहे वनकर्मी पर किया हमला

Last Updated : Dec 9, 2021, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.