ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव समूर कला में देर रात जमकर कोहराम (clash betwwen two groups in Samoor Kalan village) मचा. करीब आधी रात को गांव में घुसे गाड़ी में सवार कुछ लोगों की स्थानीय ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट हुई. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में समूर कलां निवासी कमलजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब 1:30 बजे के आसपास गाड़ी नंबर पीबी 07 BY 6681 में सवार चार लोग उसके घर में जबरन घुस आए और उसके साथ मारपीट करने लगे. कमल जीत द्वारा विरोध करने पर वह उसे जान से मारने की धमकियां भी देने लगे. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद ग्रामीणों ने 2 लोगों को पकड़ लिया.
कमलजीत का आरोप है कि इसके बाद राजेंद्र पाल और जोगिंदर पाल नाम के दो व्यक्ति भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी उनके साथ मारपीट की. वहीं, राजेंद्र सिंह के घर के गेट पर भी उन्होंने बोतलें तोड़ी. ग्रामीणों ने सभी लोगों को काबू कर फौरन पुलिस के हवाले कर दिया. कमलजीत सिंह ने कहा कि ये सभी व्यक्ति रात को 1:30 बजे उनके गांव में आखिर क्या करने आए थे. उन्होंने संदेह जताया कि गांव में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदातों में इन लोगों का हाथ हो सकता है.
दूसरी तरफ पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र पाल ने बताया कि एक व्यक्ति बीयर बार चलाते हैं, जिसमें इसी गांव का अजय कुमार नाम का युवक उनके पास काम करता है. गुरुवार देर रात तक बार बंद करने के बाद में घर चले गए, जबकि उनका एक अन्य साथी विजय कुमार उर्फ बंटी उनकी गाड़ी में अजय कुमार को छोड़ने समूर कलां आ गया. रात करीब 1:30 बजे विजय कुमार ने राजेंद्र को फोन करके बताया कि उन्हें गांव में कुछ लोगों ने पकड़ लिया है और उनके साथ मारपीट की जा रही है. जिसके बाद राजेंद्र कुमार ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई.
उन्होंने बताया कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी और उनके पहुंचने पर पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने उनके साथी लाठी-डंडों और अन्य चीजों से बुरी तरह मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह (DSP Headquarters Kulwinder Singh) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में क्रॉस एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: माइनिंग इंस्पेक्टर किडनैप मामला : पांवटा पुलिस ने उत्तराखंड से किया 2 को गिरफ्तार