ऊना: जिला ऊना मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर त्यूड़ी में दो कारों में हुई आमने-सामने टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि हादसे में दोनों कार सवार 10 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से 10 वर्षीय बच्ची व उसकी माता को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. मृतक महिला की पहचान ऊषा देवी पत्नी यशपाल शर्मा निवासी रायंसेरी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर त्यूड़ी (two cars collide in una) में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में दो कारों में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दोनों कारों में सवार 10 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पाल ऊना लाया गया, जहां पर रायंसरी निवासी ऊषा देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय बच्ची समेत एक महिला को चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर (Road Accident in Una) पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि एक गाड़ी में पंजाब के लोग सवार थे, जबकि दूसरे गाड़ी में जिला मुख्यालय के करीबी गांव रायंसरी निवासी लोग थे. क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक पीएस राणा ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि करीब 9 लोग घायल हुए और घायलों का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर सोलन में गरजे कर्मचारी, पेंशन संकल्प रैली निकाल जताया विरोध