ऊनाः जिला ऊना में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन सतर्क है. प्रशासन ने पशुपालन विभाग के साथ मिलकर विभिन्न ब्लॉक में भी चार टीमों का गठन किया है. साथ ही सैंपल जुटाने के लिए भी टीम गठित की गई है. बता दें कि ऊना जिला के साथ लगते कांगड़ा जिला में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है और इस पर पैनी नजर रखी जा रही है. इस मामले पर पशुपालन विभाग के साथ मिलकर चार टीमों का गठन किया गया है जो कि विभिन्न खंडों में इन मामलों को लेकर नजर बनाए हुए हैं.
मृत पक्षी या पशु मिलने पर तुरंत करें सुचित
साथ ही पशुपालन विभाग व प्रशासन द्वारा भी लोगों से अपील की गई है कि अगर क्षेत्र में कहीं भी कोई मृत पक्षी या पशु पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दें ताकि उस पर समय रहते कार्रवाई की जा सके ना उसके सैंपल लिए जा सकें.
जिला में अभी कोई मामला नहीं आया सामने
डीसी ऊना राघव शर्मा नहीं बताया कि अभी तक जिला में मछली, मुर्गा और अंडे की सप्लाई पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है. उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक की गई कार्रवाई के तहत कोई भी मामला सामने नहीं आया है. इस पर प्रशासन पूरी तरह से गंभीरता से कार्य कर रहा है. इसके लिए खंड स्तर पर चार टीमें गठित की गई हैं. वहीं, सैंपल लेने के लिए एक टीम का गठन किया गया है जो कि स्वां नदी व जिला कांगड़ा के साथ लगते क्षेत्रों में जांच कर रही है.
ये भी पढें- कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब नाइट कर्फ्यू नहीं, फाइव डे वीक भी समाप्त