ETV Bharat / city

गोबिंद सागर झील में डूबने से युवक की मौत, बाबा बालक नाथ मंदिर में पूजा करके बाद लौट रहा था घर

ऊना में गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar lake in Una) में 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के कामा गांव का श्रद्धालुओं का एक जत्था हमीरपुर जिले में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान श्रद्धालुओं के दल ने गोबिंद सागर झील में स्थित गरीब नाथ मंदिर में माथा टेकने का फैसला लिया और इसी दौरान यह युवक नहाने के लिए झील में उतरा लेकिन वापस पानी की सतह पर नहीं आ पाया. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.

Youth dies due to drowning in Gobind Sagar lake
गोबिंद सागर झील में डूबने से युवक की मौत
author img

By

Published : May 16, 2022, 3:25 PM IST

ऊना: जिला ऊना में गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar lake in Una) में 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान प्रदीप कुमार (उम्र - 22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के कामा गांव का रहने वाला था. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला. वहीं, घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के कामा गांव का श्रद्धालुओं का एक जत्था हमीरपुर जिले में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान श्रद्धालुओं के दल ने गोबिंद सागर झील में स्थित गरीब नाथ मंदिर में माथा टेकने का फैसला लिया और इसी दौरान यह युवक नहाने के लिए झील में उतरा लेकिन वापस पानी की सतह पर नहीं आ पाया.

बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय प्रदीप पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिला के तहत पड़ते कामा गांव के श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल था. रविवार देर शाम माथा टेकने के बाद जब श्रद्धालुओं का जत्था वापसी कर रहा था तो इसी दौरान गोबिंद सागर झील के किनारे बाबा गरीब नाथ के मंदिर में माथा टेकने गए. सभी श्रद्धालु जब गोबिंद सागर झील के किनारे गरीब नाथ मंदिर में शीश नवा रहे थे तो प्रदीप कुछ अन्य युवकों के साथ नहाने के लिए झील में उतर गया. देखते ही देखते वह पानी में गायब हो गया, जिसके बाद पास खड़े लोगों ने फौरन चिल्ला कर मामले की सूचना अन्य श्रद्धालुओं को दी.

वहीं, रात होने के चलते युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका. अंधेरे में भी स्थानीय गोताखोरों ने काफी प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. सोमवार को बीबीएमबी के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने झील की गहराई से शव (Youth dies due to drowning in Gobind Sagar lake) को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया. डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज किया है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, मृतक प्रदीप कुमार के साथ आए अन्य श्रद्धालुओं से भी घटना के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मारकंडा नदी में डूबने से हरियाणा के 2 युवकों की मौत

ऊना: जिला ऊना में गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar lake in Una) में 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान प्रदीप कुमार (उम्र - 22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के कामा गांव का रहने वाला था. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला. वहीं, घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के कामा गांव का श्रद्धालुओं का एक जत्था हमीरपुर जिले में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान श्रद्धालुओं के दल ने गोबिंद सागर झील में स्थित गरीब नाथ मंदिर में माथा टेकने का फैसला लिया और इसी दौरान यह युवक नहाने के लिए झील में उतरा लेकिन वापस पानी की सतह पर नहीं आ पाया.

बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय प्रदीप पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिला के तहत पड़ते कामा गांव के श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल था. रविवार देर शाम माथा टेकने के बाद जब श्रद्धालुओं का जत्था वापसी कर रहा था तो इसी दौरान गोबिंद सागर झील के किनारे बाबा गरीब नाथ के मंदिर में माथा टेकने गए. सभी श्रद्धालु जब गोबिंद सागर झील के किनारे गरीब नाथ मंदिर में शीश नवा रहे थे तो प्रदीप कुछ अन्य युवकों के साथ नहाने के लिए झील में उतर गया. देखते ही देखते वह पानी में गायब हो गया, जिसके बाद पास खड़े लोगों ने फौरन चिल्ला कर मामले की सूचना अन्य श्रद्धालुओं को दी.

वहीं, रात होने के चलते युवक को बाहर नहीं निकाला जा सका. अंधेरे में भी स्थानीय गोताखोरों ने काफी प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. सोमवार को बीबीएमबी के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने झील की गहराई से शव (Youth dies due to drowning in Gobind Sagar lake) को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया. डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज किया है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, मृतक प्रदीप कुमार के साथ आए अन्य श्रद्धालुओं से भी घटना के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मारकंडा नदी में डूबने से हरियाणा के 2 युवकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.