ऊना: जिला के बंगाणा के तहत आने वाले ननावीं में 75 वर्षीय बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई है. मृतक की पहचान करम चंद निवासी ननावीं के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार करम चंद शनिवार को सड़क किनारे से जा रहा था. इसी दौरान एक टवेरा गाड़ी ने उसे रौंद दिया. घटना के बाद लहूलुहान वृद्ध को स्थानीय लोगों द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: रोहतांग में सड़क किनारे डंगे से टकराई कार, हादसे में 2 पर्यटक घायल
डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है. टवेरा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.