ETV Bharat / city

सोलन में सितंबर 2020 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 218861 खाते खोले गए - सोलन आयुक्त केसी चमन

जिला सोलन में 30 सितंबर 2020 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 218861 खाते खोले गए हैं. इन खातों में 8019.92 लाख रुपये जमा किए गए हैं. 64 प्रतिशत खाता धारकों को रूपे कार्ड जारी कर दिए गए हैं जबकि 88.98 प्रतिशत खातों को आधार संख्या से जोड़ा गया है.

यूको बैंक की जिला सलाहकार समिति की बैठक
यूको बैंक की जिला सलाहकार समिति की बैठक
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:50 PM IST

सोलन: आयुक्त केसी चमन की अध्यक्षता में यूको बैंक की जिला सलाहकार समिति की 161वीं त्रैमासिक बैठक आोजित की गई. इस दौरान केसी चमन ने लंबित पड़े ऋण मामलों सहित बैंकों से संबंधित विभिन्न कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

लंबित मामलों को पूरा करने के निर्देश

केसी चमन ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए प्राप्त आवेदनों का पात्रता अनुसार ऋण शीघ्र स्वीकृत किया जाना चाहिए ताकि युवा उद्यमी समय पर लाभ प्राप्त कर अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकें. उन्होंने कहा कि दिए गए लक्ष्य को समय पर प्राप्त करना चाहिए. उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऋण संबंधी मामलों के अविलंब निपटारे के लिए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करें.

उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण आवश्यक

उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न खतरे के बीच युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान करना और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के माध्यम से आर्थिकी को सुदृढ़ करना आवश्यक है. उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण आवश्यक है और यदि बैंक समय पर ऋण प्रदान करें तो स्थिति को संभालने में सहायता मिल सकती है.

जन धन योजना के तहत 218861 खाते खोले गए

बैठक में जानकारी दी गई कि जिला में 30 सितंबर 2020 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 218861 खाते खोले गए हैं. इन खातों में 8019.92 लाख रुपये जमा किए गए हैं. 64 प्रतिशत खाता धारकों को रूपे कार्ड जारी कर दिए गए हैं जबकि 88.98 प्रतिशत खातों को आधार संख्या से जोड़ा गया है. इस अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 285211 लाभार्थियों को जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 170709 तथा अटल पेंशन योजना से 36504 लाभार्थी जुड़ चुके हैं.

28579 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन जिला में सितंबर 2020 तक 14878 खाते खोले गए हैं. योजना की शिशु श्रेणी के तहत 4745 लाभार्थियों को लगभग 2333 लाख रुपये, किशोर श्रेणी में 7292 व्यक्तियों को लगभग 18699 लाख रुपये तथा तरूण श्रेणी के तहत 2841 लाभार्थियों को लगभग 20202 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. जिला में सितंबर 2020 तक 28579 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं.

बैंक अधिकारियों को कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश

बैठक में अवगत करवाया गया कि वार्षिक ऋण योजना 2020-21 के तहत अभी तक कुल लक्ष्यों का लगभग 70 प्रतिशत प्राप्त किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महा प्रबन्धक स्वर ग्रोवर ने बैंकों को समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा इनकी अनुपालना का आग्रह करते हुए सभी बैंक अधिकारियों से खंड स्तरीय बैंक समिति की प्रत्येक कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: डीसी किन्नौर ने हिमसुरक्षा अभियान को लेकर दिए सख्त निर्देश, बोले: कोताही बर्दाश्त नहीं

सोलन: आयुक्त केसी चमन की अध्यक्षता में यूको बैंक की जिला सलाहकार समिति की 161वीं त्रैमासिक बैठक आोजित की गई. इस दौरान केसी चमन ने लंबित पड़े ऋण मामलों सहित बैंकों से संबंधित विभिन्न कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

लंबित मामलों को पूरा करने के निर्देश

केसी चमन ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए प्राप्त आवेदनों का पात्रता अनुसार ऋण शीघ्र स्वीकृत किया जाना चाहिए ताकि युवा उद्यमी समय पर लाभ प्राप्त कर अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकें. उन्होंने कहा कि दिए गए लक्ष्य को समय पर प्राप्त करना चाहिए. उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऋण संबंधी मामलों के अविलंब निपटारे के लिए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करें.

उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण आवश्यक

उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न खतरे के बीच युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान करना और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के माध्यम से आर्थिकी को सुदृढ़ करना आवश्यक है. उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण आवश्यक है और यदि बैंक समय पर ऋण प्रदान करें तो स्थिति को संभालने में सहायता मिल सकती है.

जन धन योजना के तहत 218861 खाते खोले गए

बैठक में जानकारी दी गई कि जिला में 30 सितंबर 2020 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 218861 खाते खोले गए हैं. इन खातों में 8019.92 लाख रुपये जमा किए गए हैं. 64 प्रतिशत खाता धारकों को रूपे कार्ड जारी कर दिए गए हैं जबकि 88.98 प्रतिशत खातों को आधार संख्या से जोड़ा गया है. इस अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 285211 लाभार्थियों को जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 170709 तथा अटल पेंशन योजना से 36504 लाभार्थी जुड़ चुके हैं.

28579 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन जिला में सितंबर 2020 तक 14878 खाते खोले गए हैं. योजना की शिशु श्रेणी के तहत 4745 लाभार्थियों को लगभग 2333 लाख रुपये, किशोर श्रेणी में 7292 व्यक्तियों को लगभग 18699 लाख रुपये तथा तरूण श्रेणी के तहत 2841 लाभार्थियों को लगभग 20202 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. जिला में सितंबर 2020 तक 28579 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं.

बैंक अधिकारियों को कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश

बैठक में अवगत करवाया गया कि वार्षिक ऋण योजना 2020-21 के तहत अभी तक कुल लक्ष्यों का लगभग 70 प्रतिशत प्राप्त किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महा प्रबन्धक स्वर ग्रोवर ने बैंकों को समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा इनकी अनुपालना का आग्रह करते हुए सभी बैंक अधिकारियों से खंड स्तरीय बैंक समिति की प्रत्येक कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: डीसी किन्नौर ने हिमसुरक्षा अभियान को लेकर दिए सख्त निर्देश, बोले: कोताही बर्दाश्त नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.