सोलनः हिमाचल प्रदेश में आज ग्राम संसद के लिए अंतिम चरण के चुनाव हो रहे हैं. बुजुर्ग युवा और महिलाएं बढ़ चढ़कर अंतिम चरण के चुनाव में हिस्सा ले रही है. कोरोना के लिए जारी एसओपी के अनुसार ही मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग के बाद मतदाताओं को मत देने के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, मतदान करने आ रहे बुजुर्ग, महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
बुजुर्ग मतदाताओं का युवाओं से आग्रह
बुजुर्ग मतदाता भी जिला में मतदान कर रहे हैं, बुजुर्ग मतदाता सभी से अपील कर रहे हैं कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में वोट डालकर हिस्सा बनें, ताकि पंचायत को एक अच्छा प्रतिनिधित्व मिल सके.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया मतदान
अर्की में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चैयरमेन, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विकास संघ समिति रतन सिंह पाल ने अपनी धर्म पत्नी के साथ अपने गृह क्षेत्र स्थित पपलोटा, पोलिंग बूथ में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया.
फर्स्ट टाइम वोटर खुश
पंचायती राज संस्थाओं के अंतिम चरण में हो रहे चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर भी मतदान कर अपनी भागीदारी पेश कर रहे हैं. युवा मतदाताओं का कहना है कि वे लोग पंचायत के विकास के लिए मतदान कर रहे हैं.
सोलन में तीसरे चरण के चुनाव
जिला में गुरुवार को पंचायती राज संस्थाओं के लिए तीसरे चरण में सोलन जिला की 240 ग्राम पंचायतों में से 76 के लिए मतदान किया जा रहा है, जिसमें लगभग 104079 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें लगभग 52831 पुरूष और लगभग 51248 महिलाएं हैं.
ये भी पढे़ंः पंचायत चुनाव: वन मंत्री राकेश पठानिया ने परिवार सहित डाला वोट, लोगों से की ये अपील