ETV Bharat / city

Theft incident in Parwanoo: घर में लोग सोए रह गए और सारे गहने व पैसे ले उड़े चोर

Theft incident in Parwanoo: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के साथ लगते टकसाल में एक घर से सोना-चांदी समेत 63 हजार रुपये चोरी हो गए हैं. बता दें कि जिस समय चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया उस समय घर में लोग मौजूद थे और सो रहे थे लेकिन शातिर चोरों की भनक घर के सदस्यों को नहीं लगी. चोरी हुए सामान की कुल कीमत दो लाख 18 हजार 200 रुपये बताई जा रही है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Theft incident in Parwanoo
पुलिस थाना परवाणू.
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 3:07 PM IST

कसौली/सोलन: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के साथ लगते टकसाल में एक घर से सोना-चांदी समेत 63 हजार रुपये चोरी हो गए हैं. चोरी हुए सामान की कुल कीमत दो लाख 18 हजार 200 रुपये है. व्यक्ति (Theft incident in Parwanoo) ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. साथ ही जल्द कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के अनुसार भूपिंद्र ठाकुर निवासी गांव पुरला, टकसाल ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है. शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि वह परवाणू में एक दुकान पर कार्य करता है, जबकि इसकी पत्नी उद्योग में कार्यरत है. जब वह दोपहर करीब एक बजे घर पहुंचा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ पाया. ऐसा देख यह अंदर गया. वहां देखा कि अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है और सारा सामान बाहर बिखरा है. इस बारे व्यक्ति ने सूचना घरवालों को दी.

वहीं, इसने पहले माता-पिता से भी (Theft in taksal Parwanoo) घटना के बारे में पता किया तो उन्होंने बताया कि वे दोपहर में सो रहे थे इसलिए उन्हें कुछ पता न चल सका. व्यक्ति ने बताया कि एक सोने का मंगलसूत्र जिसका वजन करीब अढ़ाई तोला है जिसकी कीमत करीब एक लाख 50 हजार रुपए, चांदी के चार सिक्के कीमत 3200 रुपये और नकदी करीब 63 हजार रुपये चोरी हो गई है. पुलिस थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आगामी जानकारी ली जा रही है.

कसौली/सोलन: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के साथ लगते टकसाल में एक घर से सोना-चांदी समेत 63 हजार रुपये चोरी हो गए हैं. चोरी हुए सामान की कुल कीमत दो लाख 18 हजार 200 रुपये है. व्यक्ति (Theft incident in Parwanoo) ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. साथ ही जल्द कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के अनुसार भूपिंद्र ठाकुर निवासी गांव पुरला, टकसाल ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है. शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि वह परवाणू में एक दुकान पर कार्य करता है, जबकि इसकी पत्नी उद्योग में कार्यरत है. जब वह दोपहर करीब एक बजे घर पहुंचा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ पाया. ऐसा देख यह अंदर गया. वहां देखा कि अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है और सारा सामान बाहर बिखरा है. इस बारे व्यक्ति ने सूचना घरवालों को दी.

वहीं, इसने पहले माता-पिता से भी (Theft in taksal Parwanoo) घटना के बारे में पता किया तो उन्होंने बताया कि वे दोपहर में सो रहे थे इसलिए उन्हें कुछ पता न चल सका. व्यक्ति ने बताया कि एक सोने का मंगलसूत्र जिसका वजन करीब अढ़ाई तोला है जिसकी कीमत करीब एक लाख 50 हजार रुपए, चांदी के चार सिक्के कीमत 3200 रुपये और नकदी करीब 63 हजार रुपये चोरी हो गई है. पुलिस थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आगामी जानकारी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर: दो बाइकों की आपस में टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल

ये भी पढ़ें- एक महीने बाद NH- 5 पर शमेलच बाईपास का काम नहीं हुआ शुरू, मिट्टी परीक्षण का चल रहा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.