सोलन : कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू के दौरान कई प्रवासी मजदूर अपने घर जाने की राह देख रहे हैं, तो कुछ प्रवासी काम ना होने और पैसे खत्म हो जाने के कारण परेशान हैं. सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जंगेषु में एक प्रवासी मजदूर का शव रेलिंग से लटका मिला.
जानकारी के अनुसार मजदूर छत्तीसगढ़ का रहने वाला था और हिमाचल के कसौली क्षेत्र में रह रहा था. मजदूर की पहचान कृष्णा 21 वर्ष के रूप में हुई हैं. वे यहां पर मजदूरी का कार्य करता था. वह यहां अपनी पत्नी के साथ झुग्गी में रह रहा था और पास ही निर्माणाधीन एक निजी होटल में मजदूरी करता था.
इन दिनों कोरोना के कारण कर्फ्यू के चलते प्रवासी मजदूर के पास कोई काम न होने के कारण वह घर पर ही था. कृष्णा की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रोज सुबह 3 से 4 बजे बाहर शौच के लिए जाता था. मंगलवार सुबह भी वह बाहर गया, लेकिन वापस नहीं आया. तलाश करने पर झुग्गी के समीप एक रिसॉर्ट की रेलिंग पर उसका शव लटका मिला.
जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिन्होंने मौके से शव को निकालकर सोलन अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव ने कहा कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी गई है.