सोलन: हिमाचल में सेब सीजन गति पकड़ता जा रहा (Apple Season in Himachal Pradesh) है. वहीं सोलन सेब मंडी (Solan Apple Market) में रोजाना 10 से 12,000 पेटियां सेब की आ रही हैं. ऐसे में आढ़ती भी बाहरी राज्यों से अधिक मात्रा में आना शुरू हो चुके हैं. वहीं एनएच पर भी सेब से लदे ट्रक खड़े होते दिखाई दे रहे हैं. जिससे यातायात भी बाधित हो रहा है, लेकिन सोलन पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए 50 अतिरिक्त पुलिस जवान एनएच पर सेब मंडी में तैनात किए हैं.
डीएसपी ट्रैफिक सोलन रमेश शर्मा ने बताया कि सेब सीजन के बढ़ते व्यापार को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. सोलन पुलिस द्वारा इसको लेकर 50 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. शिमला सीमा खत्म होते ही सोलन और परवाणू सेब मंडी (Parwanoo Apple Market) तक सोलन पुलिस द्वारा 50 जवान तैनात किए गए हैं, ताकि सड़क किनारे जो अवैध पार्किंग वाहन खड़े हैं उन्हें हटाया जाए. उन्होंने कहा कि सोलन सेब मंडी में रोजाना ट्रकों की संख्या बढ़ती जा रही है.
ट्रकों की संख्या बढ़ने से जाम जैसी स्थिति भी पैदा हो गई है, क्योंकि इन दिनों परवाणू से शिमला तक फोरलेन का काम भी चला हुआ है. उन्होंने बताया कि सेब मंडी के आसपास ट्रकों की संख्या बढ़ने से जाम जैसी स्थिति बन रही है. ऐसे में स्थिति को कंट्रोल करने को लेकर सड़क किनारे अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाया जा रहा है. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रकों को भी एक तरफा रखा जा रहा है, ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे और यातायात के साथ-साथ सेब सीजन बाधित न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें: बागवानों को राहत: सीधे खाते में आएगी पैकेजिंग मटेरियल पर GST की राशि