ETV Bharat / city

बर्फबारी से प्रदेश में बढ़ी पर्यटकों की संख्या, सनवारा टोल प्लाजा से हुई 13,467 वाहनों की आवाजाही - कसौली में बर्फबारी

प्रदेश में हुई बर्फबारी (Snowfall in Himachal) से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जहां एक ओर बर्फबारी के चलते स्थानिय लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बाहरी राज्यों के पर्यटक भी प्रदेश का रुख कर रहे हैं. बर्फबारी की सूचना मिलते ही प्रदेश में एकाएक वाहनों की संख्या बढ़ गई है. सनवारा टोल प्लाजा से मिले आंकड़ों के अनुसार वीरवार रात 12 बजे से लेकर शुक्रवार रात नौ बजे तक 13,465 वाहनों की आवाजाही हुई है.

snowfall in shimla
कसौली में बर्फबारी
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 10:57 PM IST

कसौली/सोलन: प्रदेश में हुई बर्फबारी (Snowfall in Himachal) से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जहां एक ओर बर्फबारी के चलते स्थानिय लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बाहरी राज्यों के पर्यटक भी प्रदेश का रुख कर रहे हैं. बर्फबारी की सूचना मिलते ही प्रदेश में एकाएक वाहनों की संख्या बढ़ गई है. कालका शिमला नेशनल हाईवे पांच पर भी दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही काफी अधिक हुई.

सनवारा टोल प्लाजा से मिले आंकड़ों के अनुसार वीरवार रात 12 बजे से लेकर शुक्रवार रात नौ बजे तक 13,465 वाहनों की आवाजाही हुई है. हालांकि दोपहर एक बजे तक पांच हजार वाहनों की आवाजाही ही हुई थी. लेकिन, एक बजे के बाद बर्फबारी व बारिश का सिलसिला थमने के बाद हरियाणा, पंजाब से लोगों से हिमाचल का रुख किया. पर्यटन क्षेत्र कसौली, बड़ोग व डगशाई में बर्फबारी होने के बाद इन क्षेत्रों में भी पर्यटक (Tourists started reaching after snowfall) पहुंच रहे हैं.

लेकिन, गढ़खल-कसौली सड़क फिसलन के कारण बंद होने से पर्यटकों ने पैदल ही कसौली पहुंचना (Snowfall in kasauli) शुरू किया. बता दें कि देश-विदेश में प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र कसौली ने अपनी अलग छाप लोगों के दिल में बनाई हुई है. यहां पर शुक्रवार को बर्फबारी की सूचना बाहरी राज्यों के लोगों को मिली, तो उन्होंने तुरंत कसौली पहुंचना शुरू किया. चंडीगढ़, हरियाणा के सबसे पास पर्यटन क्षेत्र कसौली होने के चलते यहां पर पर्यटकों की तादाद एक दम बढ़ जाती है.

वहीं, कसौली, बड़ोग और डगशाई में साल का पहला हिमपात होने से लोगों में खुशी है. स्थानिग लोगों व कारोबारियों के चहरे भी खिल उठे हैं और होटल कारोबारी अच्छा व्यापार होने की उम्मीद जता रहे हैं. बर्फ के कारण कसौली में शुक्रवार को वाहनों के फिसलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गढ़खल-कसौली रोड को दोपहर बाद बंद कर दिया. वहीं, बर्फबारी के चलते बसें भी नहीं चल पाई. बसों के न चलने के कारण कामकाज करने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. जबकि, पर्यटकों को भी कसौली पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी ने रोके वाहनों के पहिए, तीन एनएच सहित 667 सड़कें बंद, 1686 ट्रांसफॉर्मर भी ठप

कसौली/सोलन: प्रदेश में हुई बर्फबारी (Snowfall in Himachal) से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जहां एक ओर बर्फबारी के चलते स्थानिय लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बाहरी राज्यों के पर्यटक भी प्रदेश का रुख कर रहे हैं. बर्फबारी की सूचना मिलते ही प्रदेश में एकाएक वाहनों की संख्या बढ़ गई है. कालका शिमला नेशनल हाईवे पांच पर भी दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही काफी अधिक हुई.

सनवारा टोल प्लाजा से मिले आंकड़ों के अनुसार वीरवार रात 12 बजे से लेकर शुक्रवार रात नौ बजे तक 13,465 वाहनों की आवाजाही हुई है. हालांकि दोपहर एक बजे तक पांच हजार वाहनों की आवाजाही ही हुई थी. लेकिन, एक बजे के बाद बर्फबारी व बारिश का सिलसिला थमने के बाद हरियाणा, पंजाब से लोगों से हिमाचल का रुख किया. पर्यटन क्षेत्र कसौली, बड़ोग व डगशाई में बर्फबारी होने के बाद इन क्षेत्रों में भी पर्यटक (Tourists started reaching after snowfall) पहुंच रहे हैं.

लेकिन, गढ़खल-कसौली सड़क फिसलन के कारण बंद होने से पर्यटकों ने पैदल ही कसौली पहुंचना (Snowfall in kasauli) शुरू किया. बता दें कि देश-विदेश में प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र कसौली ने अपनी अलग छाप लोगों के दिल में बनाई हुई है. यहां पर शुक्रवार को बर्फबारी की सूचना बाहरी राज्यों के लोगों को मिली, तो उन्होंने तुरंत कसौली पहुंचना शुरू किया. चंडीगढ़, हरियाणा के सबसे पास पर्यटन क्षेत्र कसौली होने के चलते यहां पर पर्यटकों की तादाद एक दम बढ़ जाती है.

वहीं, कसौली, बड़ोग और डगशाई में साल का पहला हिमपात होने से लोगों में खुशी है. स्थानिग लोगों व कारोबारियों के चहरे भी खिल उठे हैं और होटल कारोबारी अच्छा व्यापार होने की उम्मीद जता रहे हैं. बर्फ के कारण कसौली में शुक्रवार को वाहनों के फिसलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गढ़खल-कसौली रोड को दोपहर बाद बंद कर दिया. वहीं, बर्फबारी के चलते बसें भी नहीं चल पाई. बसों के न चलने के कारण कामकाज करने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. जबकि, पर्यटकों को भी कसौली पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी ने रोके वाहनों के पहिए, तीन एनएच सहित 667 सड़कें बंद, 1686 ट्रांसफॉर्मर भी ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.