सोलन: आपने स्कूटर तो बहुत से देखे होंगे, लेकिन आपको ऐसा स्कूटर दिखाते हैं जो उल्टा चलता है और जिस पर बैठ कर नहीं बल्कि उसके आगे खड़ा होकर उसे चलाया जाता है. यह अनोखा स्कूटर सोलन के छोटे से मैकेनिक वीरेंद्र सैम्बी ने खास किसानों के लिए तैयार किया है.
खेतों में आपने किसानों को पावर टीलर से अपने खेतों को जोतते हुए तो देखा होगा, लेकिन अब सोलन के छोटे से स्कूटर मैकेनिक सैम्बी ने एक अनोखा पावर टीलर (multipurpose power tiller from a scrap scooter) बनाया है. इससे न केवल आप अपने खेत जोत सकेंगे, बल्कि किसान उससे खेतों में पानी और दवाइयों का छिड़काव भी कर पाएंगे. इतना ही नहीं अगर किसान के गांव में पावर कट है तो इस समस्या का हल भी इसी पावर टीलर में है. क्योंकि उस समय किसान इस टीलर का उपयोग जनरेटर की तरह भी कर पाएंगे और आप गांव की छोटी मोटी शादी में करीबन 50 बल्ब इससे जला सकते हैं.
वीरेंद्र सैम्बी ने बताया कि वह एक स्कूटर मैकेनिक हैं और उन्हें स्कूटर से बेहद लगाव (Scooter mechanic Virender Saimbi) है. वह अक्सर देखते थे कि स्कूटर खराब होने के बाद लोग उसे कबाड़ में बेच देते हैं तो उन्हें बेहद दुःख होता था. इसलिए अब उन्होंने खराब पड़े स्कूटर को उपयोग में लाने के लिए पावर टीलर को बनाया, जिसमें 125 सीसी का इंजन लगा है. दो शॉकर और पावर फूल सस्पेंशन दी है. जिसकी मदद से यह स्कूटर आराम से खेतों को जोत सकता है.
उन्होंने कहा कि बाजार में बिकने वाला पावर टीलर करीबन एक लाख रुपये का है, जिसकी वजह से गरीब या छोटा किसान उसे खरीद नहीं सकता था. इसलिए उन्होंने कम बजट का पावर टीलर बनाया है. उन्होंने कहा कि इसकी लागत 35 हजार के करीब आई है. उन्होंने कहा कि इस मशीन को दो किसान आसानी से उठा कर अपने खेतों में ले जा सकते हैं और अपने उपयोग में ला सकते हैं. उन्होंने बताया कि स्कूटर का स्वरूप किसान की मांग पर बदला जा सकता है.
उन्होंने बताया कि उन्हें अभी से पावर टीलर के ऑर्डर भी मिलने लग गए हैं. तीन पावर टीलर की वह एडवांस बुकिंग भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को यह मॉडल बेहद पसंद आ रहा है. अब उन्हें लगता है कि लोग कबाड़ स्कूटर को कबाड़ी को नहीं बल्कि अन्नदाता किसान को बेचना अधिक पसंद करेंगे.