सोलन: जिला सोलन जिले के अर्की में बस हादसा पेश आया है. हादसे के दौरान बस में 24 स्कूली बच्चे थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार यह बस हादसा शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे, अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी मांगल सब डिवीजन में (School bus accident in Arki) हुआ है. यह बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, जो कि टेक्निकल प्रॉब्लम होने के चलते पहाड़ी से टकरा गई.
दुर्घटनाग्रस्त बस अल्ट्राटेक कंपनी की है (Ultratech Cement Company at Mangal) जो कंपनी के आस-पास के गांव के बच्चों और ग्रामीणों के लिए चलाई जाती है. वहीं, जो बच्चे बस में थे वह सरकारी स्कूल कन्दर के हैं, जो सुबह स्कूल के लिए जा रहे थे. गनीमत यह रही कि इस हादसे में 24 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका उपचार अल्ट्राटेक हॉस्पिटल मांगल में करवाया गया है. इस बस में 13 लड़कियां और 11 लड़के मौजूद थे. वहीं, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. वहीं, आगामी जांच इस विषय को लेकर की जा रही है.
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित हैं. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. हादसे के क्या कारण रहे इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि इन दिनों हिमाचल में सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है. दरअसल बरसात के चलते भी सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है. वहीं, कुछ हादसे चालक की लापरवाही के चलते भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन भी बार-बार वाहन चालकों से आग्रह कर रहा है कि सावधानीपूर्वक और सतर्कता बरतते हुए ही वाहन चलाएं. यातायात नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें: शिमला में एक व्यक्ति को कार ने घसीटा, लोगों ने की चालक की धुनाई