ETV Bharat / city

बद्दी: पॉलिथीन के खिलाफ अभियान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 22 दुकानदारों के काटे चालान - प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

सोलन जिले के बद्दी क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले 22 दुकानदारों के चालान काटे. बता दें कि हिमाचल में पॉलिथीन के प्रयोग पर पूरी तरह पांबदी है, बावजूद इसके यहां पर लोग नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से पॉलिथीन का प्रयोग कर रहें हैं.

पॉलिथीन के खिलाफ अभियान
बद्दी
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 12:41 PM IST

बद्दी: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने बद्दी में पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले 22 लोगों का चालान कर लगभग 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. बता दें कि, प्रदूषण बोर्ड के जेई अभय गुप्ता के नेतृत्व में सुप्रिडेंट प्रेम सकलानी और उनकी टीम ने बद्दी साई मार्ग पर मंगलवार देर रात पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले दुकानदारों के चालान काटे और उसके बाद बुधवार सुबह सब्जी मंडी में दुकानदारों के चालान काटे. इस दौरान टीम ने करीब 15 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है.



जानकारी देते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेई अभय गुप्ता ने बताया कि जिला दंडाधिकारी के निर्देश के अनुसार विभाग ने टीम का गठन किया है. जो पॉलिथीन के प्रयोग को पूरी तरह से रोकने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं है, बल्कि वह दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बद्दी हिमाचल प्रदेश का एक हिस्सा है और बॉर्डर एरिया होने के चलते यहां पर पॉलिथीन का इस्तेमाल हो रहा है.

वीडियो.

हिमाचल में पॉलिथीन पूरी तरह से बंद है, लेकिन बद्दी में कुछ लोग और दुकानदार नियमों को दरकिनार कर पॉलिथीन का प्रयोग कर रहें हैं. क्षेत्र में पॉलिथीन का प्रयोग पूरी तरह से बंद हो सके इसके लिए विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो ऐसे लोगों पर कार्यवाही करेगी. यही नहीं जो दुकानदार फिर भी पॉलिथीन का इस्तेमाल करेंगे उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया जाएगा.

अभय गुप्ता ने सभी विभागों से अपील की है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों के चालान करें और इसकी रिपोर्ट जिला दंडाधिकारी सोलन को दें. वहीं, इस दौरान दो सब्जी विक्रेताओं ने अधिकारियों के साथ काफी बहसबाजी भी की. जिसके बाद बद्दी पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में उपचुनाव: कांग्रेस ने उतारी नेताओं की फौज, नियुक्त किए 39 ऑब्जर्वर

बद्दी: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने बद्दी में पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले 22 लोगों का चालान कर लगभग 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. बता दें कि, प्रदूषण बोर्ड के जेई अभय गुप्ता के नेतृत्व में सुप्रिडेंट प्रेम सकलानी और उनकी टीम ने बद्दी साई मार्ग पर मंगलवार देर रात पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले दुकानदारों के चालान काटे और उसके बाद बुधवार सुबह सब्जी मंडी में दुकानदारों के चालान काटे. इस दौरान टीम ने करीब 15 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है.



जानकारी देते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेई अभय गुप्ता ने बताया कि जिला दंडाधिकारी के निर्देश के अनुसार विभाग ने टीम का गठन किया है. जो पॉलिथीन के प्रयोग को पूरी तरह से रोकने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं है, बल्कि वह दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बद्दी हिमाचल प्रदेश का एक हिस्सा है और बॉर्डर एरिया होने के चलते यहां पर पॉलिथीन का इस्तेमाल हो रहा है.

वीडियो.

हिमाचल में पॉलिथीन पूरी तरह से बंद है, लेकिन बद्दी में कुछ लोग और दुकानदार नियमों को दरकिनार कर पॉलिथीन का प्रयोग कर रहें हैं. क्षेत्र में पॉलिथीन का प्रयोग पूरी तरह से बंद हो सके इसके लिए विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो ऐसे लोगों पर कार्यवाही करेगी. यही नहीं जो दुकानदार फिर भी पॉलिथीन का इस्तेमाल करेंगे उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया जाएगा.

अभय गुप्ता ने सभी विभागों से अपील की है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों के चालान करें और इसकी रिपोर्ट जिला दंडाधिकारी सोलन को दें. वहीं, इस दौरान दो सब्जी विक्रेताओं ने अधिकारियों के साथ काफी बहसबाजी भी की. जिसके बाद बद्दी पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में उपचुनाव: कांग्रेस ने उतारी नेताओं की फौज, नियुक्त किए 39 ऑब्जर्वर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.