ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान सोलन पुलिस का चला 'डंडा', नियमों की अवहेलना करने वालों से वसूला 1 लाख 27 हजार रूपए जुर्माना - सोलन पुलिस

लॉकडाउन के दौरान नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सोलन पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 100 गाड़ियां इम्पाउंड की. वहीं, साथ ही 1 लाख 27 हजार रूपए जुर्माना भी वसूला.

Police cut off invoices of people violating curfew in Solan
फोटो.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 6:39 PM IST

सोलन: कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में 24 मार्च को लॉकडाउन किया था, ताकि लोग कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरत सकें. इस दौरान लोग इन नियमों का पालन करते हुए भी नजर आए, लेकिन लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों को तोड़ने वाले लोग भी इस दौरान सामने आए. ऐसे ही लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 100 गाड़ियां इम्पाउंड की. वहीं, साथ ही 1 लाख 27 हजार रूपए जुर्माना भी वसूला गया.

वहीं, एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जिला में करीब 174 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 100 गाड़ियों को भी इम्पाउंड किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

एसपी ने कहा कि ये चालान मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की अवेलहना करने पर किए गए हैं. वहीं, साथ ही होम क्वारंटाइन के नियमों की अवहेलना करने पर करीब 247 चालान दर्ज किए गए हैं, जिसमें करीब 1 लाख 27 हजार रूपए जुर्माना भी वसूला गया.

एसपी ने कहा कि इस दौरान एमवी एक्ट के जरिए भी पुलिस ने चालान किए है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर जो लोग होम क्वारंटाइन के नियमों की अवेलहना कर रहे थे. उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उनका भी चालान किया गया है.

बता दें कि देश भर में अनलॉक वन शुरू हो गया है. वहीं, जिला में भी लोग अब बेफिक्र होकर बाजार में घूमना शुरू हो गए हैं, जिससे बाजारों में काफी भीड़ भी बढ़ने लगी है.

एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले प्रदेश के साथ-साथ जिला में भी बढ़ते जा रहा है, लेकिन लोग अनलॉक की स्थिति में अब बेफिक्र होकर घरों से बाहर निकलने लगे हैं. एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सकें.

ये भी पढ़ें : सिरमौर में जनहित को देखते हुए वाहनों की पासिंग शुरू, सरकार ने 30 सितंबर तक दी छूट

सोलन: कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में 24 मार्च को लॉकडाउन किया था, ताकि लोग कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरत सकें. इस दौरान लोग इन नियमों का पालन करते हुए भी नजर आए, लेकिन लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों को तोड़ने वाले लोग भी इस दौरान सामने आए. ऐसे ही लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 100 गाड़ियां इम्पाउंड की. वहीं, साथ ही 1 लाख 27 हजार रूपए जुर्माना भी वसूला गया.

वहीं, एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जिला में करीब 174 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 100 गाड़ियों को भी इम्पाउंड किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

एसपी ने कहा कि ये चालान मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की अवेलहना करने पर किए गए हैं. वहीं, साथ ही होम क्वारंटाइन के नियमों की अवहेलना करने पर करीब 247 चालान दर्ज किए गए हैं, जिसमें करीब 1 लाख 27 हजार रूपए जुर्माना भी वसूला गया.

एसपी ने कहा कि इस दौरान एमवी एक्ट के जरिए भी पुलिस ने चालान किए है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर जो लोग होम क्वारंटाइन के नियमों की अवेलहना कर रहे थे. उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उनका भी चालान किया गया है.

बता दें कि देश भर में अनलॉक वन शुरू हो गया है. वहीं, जिला में भी लोग अब बेफिक्र होकर बाजार में घूमना शुरू हो गए हैं, जिससे बाजारों में काफी भीड़ भी बढ़ने लगी है.

एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले प्रदेश के साथ-साथ जिला में भी बढ़ते जा रहा है, लेकिन लोग अनलॉक की स्थिति में अब बेफिक्र होकर घरों से बाहर निकलने लगे हैं. एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सकें.

ये भी पढ़ें : सिरमौर में जनहित को देखते हुए वाहनों की पासिंग शुरू, सरकार ने 30 सितंबर तक दी छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.